बॉलीवुड में होने जा रही है एक और स्टारकिड की धमाकेदार एंट्री, यशराज करेगा लॉन्च!
Ahaan Pandey: अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अहान के हाथ यशराज फिल्म्स का बड़ा प्रॉजेक्ट लगा है.
नई दिल्ली:Ahaan Pandey: सिनेमा का सबसे बड़ा प्रॉडेक्शन हाउस यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार दिए है. इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे को भी एक बड़ा ब्रेक देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं कि आदित्य किस फिल्म से अहान पांडे को ब्रेक देने वाले हैं.
अहान पांडे का डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहान पिछले तीन साल से आदित्य चोपड़ा के अंडर में ग्रूमिंग कर रहे हैं. अहान के डेब्यू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि अहान को अपना बड़ा बॉलीवुड ब्रेक मिल गया है और वह वाईआरएफ बैनर के तहत ही बन रहा है. अहान को उनका डेब्यू ड्रीम प्रॉजेक्ट मिल गया है. आदित्य चोपड़ा उन्हें तैयार कर रहे हैं और उनकी फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी.’
बेहद मेहनती हैं अहान
अहान को लेकर सोर्स ने कहा, ‘अहान ने आदित्य के सामने प्रूव कर दिया है कि वह अपने काम के लिए बहुत समर्पित है. इसलिए आदि ने उसे वाईआरएफ टैलेंट डिवीजन में साइन कर लिया है,
जिन्होंने अभी तक अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर जैसे दिग्गज कलाकारों के करियर को पंख लगाएं हैं.’
आदित्य भी हुए मुरीद
सूत्र ने कहा, ‘आदित्य चोपड़ा को लग रहा है कि अहान इस प्रोजेक्ट के लिए सही चुनाव हैं. दर्शकों की निगाहें भी अहान पर ही होंगी कि वह कैसे अपनी फिल्म से सबका दिल जीतते हैं. आदित्य की कंपनी हमेशा प्रतिभा और ईमानदारी पर दांव लगाती है. यही कारण है कि वाईआरएफ देश के टॉप सितारों को तैयार करने में सक्षम है.’
इसे भी पढ़ें: Hina Khan के बाद अब Hansika Motwani का छलका दर्द, इंडस्ट्री के बड़े डिजाइनर्स का खोला काला राज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप