ऋषभ पंत को `Stalk` करने की खबरों के बीच, उर्वशी रौतेला ने लगाई मीडिया को लताड़
Urvashi Rautela Insta Story: उर्वशी रौतेला ने मीडिया में उन्हें लेकर जारी खबरों के बीच ईरान का सहारा लिया है. वो खुद को 22 साल की माहसा से कंपेयर कर रही हैं जिन्होंने हिजाब प्रोटेस्ट के बीच अपनी जान खो दी.
नई दिल्ली: हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने फैंस के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की न्यूज क्या शेयर की सोशल मीडिया पर उर्वशी-ऋषभ कोलेकर की खबरें सर्कुलेट होने लगीं. ऐसे में उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर मीडिया को चेतावनी दी है और बताया है कि वो अफवाहों पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बिलकुल तैयार है.
ऑस्ट्रेलिया जाने पर कही ये बात
उर्वशी को लेकर ये अफवाह फैलाई जा रही थी कि वो ऋषभ पंत के पीछे-पीछे वो भी ऑस्ट्रेलिया गई हैं. ऐसे में उर्वशी ने ऑस्ट्रेलिया का मैप शेयर कर लिखा कि ये फोटो इंडियन मीडिया के लिए है ताकि वो देख सकें कि ऑस्ट्रेलिया कितना बड़ा है.
Stalker का मतलब बताया
उर्वशी को बार-बार ऋषभ पंत का स्टॉकर बुलाया गया. ऐसे में एक्ट्रेस ने Stalker का हिंदी मीनिंग भी स्टोरी पर शेयर किया. स्क्रीनशॉट लेते हुए लिखती हैं इंडियन मीडिया को स्टॉकर का मतलब जानने की जरूरत है. पहले इस तरह की चीजें ईरान में हुईं, अब भारत में हो रही हैं. क्योंकि मैं कभी झूठ नहीं बोलती इसलिए मुझे बुली करना बंद करें. #STOPBULLYINGWOMEN
माहसा आमीनी को दिया ट्रिब्यूट
ईरान की 22 वर्षीय माहसा का हिजाब प्रोटेस्ट के दौरान निधन हो गया. पुलिस कस्टडी में हुई इस मौत को हार्ट अटैक बताया गया. ऐसे में उर्वशी का कहना है कि जो माहसा के साथ ईरान में हुआ, वही इंडिया में उनके साथ किया जा रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें स्टॉकर कहकर बार-बार बुली किया जा रहा है.
कोई भी उन्हें सपोर्ट नहीं करता है न ही परवाह करता है. ऐसे में उर्वशी ने स्ट्रॉन्ग वुमेन को लेकर एक छोटा सा निबंध भी लिखा है. लिखती हैं कि एक स्ट्रॉन्ग वुमेन वो है जिसे चीजों का एहसास हो. जब वो हंसे तो आंसू बहें. जो कोमल भी हो और ताकतवर भी. जो प्रैक्टिकल भी हो और स्पीरिचुअल भी. वो दुनिया के लिए एक तोहफा हो.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss16: जब साजिद खान ने टॉप ऊपर करके मुझसे पेट दिखाने को कहा, मंदाना के बाद कनिष्का सोनी ने बयां किया अपना दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.