नई दिल्ली:Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. टीवी शोज के बाद एक्ट्रेस फिल्मों में भी अपनी काबिलियत दिखा रही हैं. अंकिता ने कई बड़ी फिल्मों के लिए ऑडिशन भी दिए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.  संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्ममेकर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया था, लेकिन हर बार उन्होंने मौके को ठुकरा दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकिता को मिला था रामलीला का ऑफर


फिल्ममेकर संदीप सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 'राम लीला' सबसे पहले अंकिता को ऑफर हुई थी. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उस समय मैं भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ थे. अंकिता लोखंडे ने 'राम लीला: गोलियों की रासलीला' की लीड एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन दिया था और उसे क्लियर भी कर लिया था.


अंकिता ने ठुकराया ऑफर


संदीप सिंह खुलासा किया कि आखिर अच्छे ऑडिशन के बावजूद अंकिता लोखंडे को फिल्म को न कह दिया था. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि उन्होंने रामलीला का ऑडिशन पास नहीं किया था. उन्होंने बहुत अच्छा किया था. उस समय फिल्म बहुत ज्यादा बजट की थी. 


ब्वॉयफ्रेंड लिए ठुकराई फिल्म


अंकिता लोखंडे ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत से शादी के लिए उन्होंने  'हैप्पी न्यू ईयर', ''राम लीला'' और ''बाजीराव मस्तानी'' जैसी फिल्में ठुकरा दी थीं. वह सुशांत सिंह राजपूत से शादी करना चाहती थीं. बाजीराव मस्तानी के समय मुझे याद है कि संजय सर ने मुझे फोन करके कहा था कि , 'कर ले ये बाजीराव वरना याद रख पछताएगी तू.' पर मैंने उनसे कहा था नहीं सर मैं शादी कर रही हूं.


ये भी पढ़ें- Ayesha Takia Birthday: 23 साल की उम्र में फरहान आजमी को दिल दे बैठीं थी टार्जन गर्ल, धर्म बदलकर की शादी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.