सेलेब्स की वेकेशन फोटोज को देख भड़क पड़े अन्नू कपूर, इस तरह लगाई जोरदार फटकार
कोरोना वायरस के इन मुश्किल हालातों में भी कई सितारे वेकेशन एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें सोसल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अब इन हस्तियों पर अन्नू कपूर भड़क पड़े हैं.
नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार झेल रहा है. इस मुश्किल वक्त में कई मशहूर हस्तियां जरूरमंद लोगों की मदद के आई हैं. वहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो वेकेशन्स का लुत्फ उठाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अब वेकेशन मना रही इन हस्तियों पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भड़क पड़े हैं.
भूखे शख्श के सामने 56 भोग की थाली खा रहे हैं
अन्नू कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि लोग वेकेशन मना रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात से समस्या है कि वे एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें उस समय दिखाना जब पूरा देश-विदेश महामारी से जूझ रहा है. ये तो ऐसा हो गया कि आप किसी भूखे शख्स के सामने 56 भोग थाली लेके खा रहे हैं."
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार के फैंस को लगा झटका, एक्टर ने दी 'सूर्यवंशी' और बेल बॉटम' पर अपटेड
सितारों को संवेदनशील होने की जरूरत
अन्नू कपूर ने कहा, "पता है कि आप अफोर्ड कर सकते हैं, पैसेवाले हैं, खूबसूरत शरीर हैं और क्या नुमाइश कर सकते हैं? इन परिस्थितियों में यह सब अच्छा नहीं लगता." अभिनेता ने कहा कि इन हालातों में सितारों को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए और लोगों के प्रति सहानुभूति दिखानी चाहिए.
पहले भी किया था अन्नू कपूर ने ट्वीट
गौरतलब है कि इससे पहले अन्नू कपूर ने पिछले ही महीने अपने ट्वीट में भी लिखा था, 'मैं अमीर और मशहूर हस्तियों और मीडिया से विनम्र निवेदन करता हूं कि विदेशों में छुट्टियां बिताते अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. दुनिया का अधिकांश हिस्सा इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है. किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यो लेना?'
ये भी पढ़ें- पति निक जोनस को घायल देख प्रियंका चोपड़ा ने किया फैसला, बिलबॉर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स में देगी साथ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.