Anupama 16 Dec Twist: पाखी को मुंहतोड़ जवाब देगी अनुपमा, तोषू को भड़काएगी माही
Anupama 16 December 2024 Episode Spoiler: `अनुपमा` के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी अपनी मां को ताने देते हुए ईशानी को पैसे देने से मना कर देगी. ऐसे में अनुपमा भी उसकी बोलती बंद करेगी.
Anupama 16 December 2024 Episode Spoiler: 'अनुपमा' की कहानी में इन दिनों जबरदस्त ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है. अब सोमवार के एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. अनुपमा रिश्ते की बात को लेकर जानकी से मशविरा करेगी. जानकी उसे समझाएगी कि प्रेम, माही से नहीं, राही से प्यार करता है. इसी बीच अनुपमा देखेगी कि माही और प्रेम के बीच ऐसी सिचुएशन हो गई है कि अनुपमा फिर से कंफ्यूज हो जाएगी.
तोषू को भड़काएगी माही
सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अगली सुबह प्रेम और राही से किचन पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में माही अपने तोषू को भड़काते हुए कहेगी कि बस अब बिजनेस से उसकी छुट्टी होने वाली है, क्योंकि राही और प्रेम ने मिलकर इस बिजनेस को बहुत अच्छे से संभाल लिया है.
अनुपमा पर तंज कसेगी पाखी
हालांकि, तोषू इससे पहले माही की बात का जवाब दे पाता, तभी अनुपमा वहां काढ़ा लेकर आ जाती है और पूरा परिवर लॉबी में जमा हो जाता है. वहीं, ईशानी आकर अपनी मां पाखी से पैसे मांगेगी, लेकिन पाखी उल्टा ईशानी से कहेगी की उसे खुद पैसे कमाने चाहिए. पाखी कहेगी, 'बेटा तू इस घर में किसी की फेवरेट नहीं है जो कोई तुझ पर यूं ही लाखों रुपये लुटाएगा.'
पाखी को जवाब देगी अनुपमा
पाखी की बातें सुनकर अनुपमा समझ जाएगी कि वह उसी पर तंज कस रही है. ऐसे में अनुपमा भी पीछे नहीं हटेगी वह पाखी को करारा जवाब देते हुए कहेगी कि जैसे तू मेरी बेटी है और आज तक मैं तेरे लिए करती आई हूं वैसे ही ईशानी भी तेरी बेटी है और तुझे भी उसके लिए करना चाहिए.
राही के लिए परेशान होगा प्रेम
दूसरी ओर प्रेम जाकर परी को बताएगा कि उसने आखिरकार राही को प्रपोज कर दिया है, लेकिन अब तक उसने उसे कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में परी उसे समझाने की कोशिश करेगी कि उसे सोचने का कुछ वक्त देना चाहिए. अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही, प्रेम के साथ रिश्ते में आएगी या फिर उसे मना कर देगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना के बदले तेवर, शिल्पा के बाद अब ईशा को भी लिया आड़े हाथ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.