Anupama upcoming twist: क्या अनुपमा और अनुज होंगे अलग? शो में आएग शॉकिंग ट्विस्ट
Anupama upcoming twist 2 jan 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में शॉकिंग ट्विस्ट आ सकता है. अनुज और अनुपमा अलग हो सकते हैं. अनुज ने नए साल पर अनुपमा को कहा कि ऐसा चलता रहा तो मैं तुमसे दूर हो जाऊंगा
नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 2 jan 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले रहे हैं. शाह परिवार की किचकिच की वजह से अनुपमा अपने पति को खोने वाली हैं. दरअसल अनुज अनुपमा के नेचर से परेशान हैं. पत्नी का शाह परिवार के प्रति लगाव देख कर परेशान हो जाता है. क्योंकि इस वजह से अनुपमा छोटी अनु को टाइम नहीं दे रही हैं. जिस वजह अनुज काफी नाराज हो जाता है.
लीला और वनराज करेंगे तमाशा
अनुपमा के आने वाले शो में देखने को मिलेगा. बापूजी को नहीं मिलने पर लीला पूरा घर सिर पर उठा लेगी. ऐसे में अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार टेंशन में आ जाएगा. वहीं बा वनराज को फोन करके काफी इमोशनल ड्रामा करती हैं. जिसके बाद वनराज अपना काम छोड़कर अहमदाबाद चला आएगा.
अनुज का कॉलर पकड़ेगा वनराज
अनुज पुलिस को बापूजी की गुमशुदगी के बारे में बताएगा. अनुज बापूजी को ढूंढने निकलेगा. जब बापूजी नहीं मिलते हैं तो सब लोग घर वापस आ जाते हैं. वहीं बां की बेवकूफी भरी बातें सुनकर वनराज भड़क जाता है और अनुज का कॉलर पकड़ लेगा.
अनुपमा खो देगी अपना पति
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से कहेगा कि इतनी लड़ाई तो किसी जंग में नहीं होती है, जितनी इस घर में होती है.मुझे अपनी गृहस्थी संभालना है दूसरो का नहीं. अनु पत्नी अनुपमा से कहता है कि मैं तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत करता हूं, लेकिन ये फैमिली और इनकी परेशानियां मेरी नहीं है. अगर ऐसा ही चलता रहा था मैं और छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein spoiler: जान पर खेलकर विनायक - सवि बचाएगा विराट, सबके सामने वर्षों पुराना खुलेगा राज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.