नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 28 december 2022: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अनुपमा की कहानी दिनों अनु और अनुपमा इर्द-गिर्द घूम रही हैं. अनुपमा में दिखाया गया था कि अनु के मन में अपनी मां के लिए नफरत बढ़ जाती है.जिसके बाद अनुज भी अनुपमा से काफी गुस्सा हो जाता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां आ जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल वालों के सामने अनुपमा ने की मिन्नत 
अनुपमा  में दिखाया जाएगा कि वह फंक्शन में लेट हो जाती है. जिसके बाद वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है. वह कहती है कि उसे परफॉर्म करने का मौका दे. वह स्कूल वालों से कहती है कि मेरी गलती की सजा मेरी बेटी को मत दीजिए. अनुपमा को देखकर स्कूल वाले मौका देता है जिसके बाद वह छोटी अनु के साथ परफॉर्म करती है. 


अनुपमा और अनुज में आएगी दरार 
अनुज को जब चलता है कि अनुपमा परी की वजह से छोटी अनु के एनुअल डे में नहीं आ पाती है. वहीं अनुपमा परफॉर्मेंस के बाद अनुज की ओर देखती हैं, लेकिन अनुज उसे देखता भी नहीं है. जब अनुपमा अनुज का हाथ थामती हैं तो अनुज गुस्से में अपना हाथ छुड़ा देता है. आने वाले समय में अनुपमा और अनुज के बीच दरार बढ़ जाएगी. 


अनुपमा से दूर होगा अनुज 
सीरियल में ये ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता है. आने वाले शो में दिखाया जाएगा कि अनुज पत्नी अनुपमा पर अपनी नाराजगी जाहिर करता है. अनुज शाह परिवार को ताना मारते हुए कहता है कि जैसे उन्होंने तुम्हारे साथ किया है वैसा अब वो मेरी बेटी के साथ कर रहे हैं. मेरी बेटी भी तुम्हारी जितनी अच्छी है. लेकिन मैं अपनी बेटी को तुम्हारे जितना अच्छा नहीं बनाना चाहता हूं. तुम्हारे पास जो चीजे है उसे संभालना सीखो वरना पता नहीं चलेगा. 


इसे भी पढ़ें: विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर किया खुलासा, एक्टर के आखिरी शब्दों का किया जिक्र 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.