Anupama upcoming twist: बापूजी का होगा एक्सीडेंट, अनुज पर लगेगा इल्जाम
Anupama upcoming twist 31 december 2022: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बापूजी का एक्सीडेंट हो जाता है जिसका इल्जाम अनुज पर लगता है.
नई दिल्ली:Anupama upcoming twist 31 december 2022: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में चल रहे हैं इन्ही ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु को टाइम न देने की वजह से अनुपमा से अनुज नाराज हो जाता है. घर में और हर चीज में बा के दखल से अनुज नाराज हो जाता जिसके बाद वह अनुपमा को सख्त हिदायत देता है कि छोटी अनु को इन सब चीजों से दूर रखें.
अनुपमा टूट जाती है
अनुज के गुस्सा करने के बाद अनुपमा टूट जाती है. अनुपमा को लगता है कि वह अच्छी मां नहीं है. अच्छी मां या पत्नी न होने की वजह से उसने अपना परिवार तोड़ दिया है. अनुपमा किसी भी कीमत पर छोटी अनु और अनुज को खोना नहीं चाहती है.
काव्या समझाएगी अनुपमा को
काव्या अनुपमा को समझाती है और बोलती है कि उसे अपनी लाइफ पर फोकस करना चाहिए. बाकी चीजे अपने आप ठीक हो जाएगी. काव्या अनुपमा को समझाएगी कि वह अपने पति और अपने परिवार पर ध्यान दें. अगर किसी वजह से तुम्हारा वह रिश्ता टूट जाएगा तो बाकी किसी रिश्ते का कोई मोल नहीं रह जाएगा. अधर घर में बा नया ड्रामा शुरू कर देगी.
बापूजी का होगा एक्सीडेंट
बा घर में तमाशा करती हैं वह अपना बैग पैक करके कपाड़िया हाउस जाने का ड्रामा करेगी. इस पर डिंपल उनका बैग ले लेती हैं. उसे घर से जाने नहीं देती है. वहीं अनुज ऑफिस जा होता है. तभी बापूजी अनुज के साथ जाते हैं. लेकिन जब अनुज उन्हें ड्रॉप करके आगे जा रहा होता है तब बापूजी के साथ बड़ा हादसा हो जाएगा. बापूजी के एक्सीडेंट का इल्जाम अनुज पर लग जाता है.
इसे भी पढ़ें: मौनी रॉय ने सरेआम पति पर लुटाया प्यार, भगवा रंग की छोटी सी ड्रेस में दिखाया हॉट अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.