Anupama upcoming twist: माया करेगी छोटी अनु के असली पिता के नाम का खुलासा, सच जान अनुपमा पकड़ेगी माथा
Anupama upcoming twist 3 Feb 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया पार्टी में छोटी अनु के असली के पिता के बारे में बताएगी. जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा.
नई दिल्ली: Anupama upcoming twist 3 Feb 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इन्ही ट्विस्ट की वजह से शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन बना हुआ है. वहीं इन दिनों शो की खूब चर्चा हो रही है. अनुपमा के करंट ट्रैक की वजह से दर्शक कंफ्यूजन में है. आखिर छोटी अनु का असली पिता कौन है? आने वाले एपिसोड में छोटी अनु की बर्थडे पार्टी में माया सबके सामने सच बयां करेगी की अनु का असली पिता कौन है. यह सच्चाई सुन हर किसी के पैर तले जमीन खिसक जाएगी.
माया अंकुश को मारेगी थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले एपिसोड में जमकर तमाशा देखने को मिलेगा. अंकुश माया को बाजारू औरत बोलकर ताना मरेगा. वहीं माया के बारे में बोलेगा कि छोटी अनु के पिता नाम उसे कैसे मालूम होगा. वह तो खुद अपने असली पिता का नाम नहीं जानती है. अंकुश की बातें सुनकर माया उसे जोरदार थप्पड़ मारेगी. इसके बाद वह अपनी कहानी सबको बताती है. अंकुश की इस हरकत पर अनुपमा और अनुज माया से माफी मांगेंगे.
माया करेगी छोटी अनु के पिता का खुलासा
माया पार्टी में सबको छोटी अनु के असली पिता का नाम बताएगी. माया सबके सामने ऐलान करेगी कि छोटी अनु का असली पिता कोई और नहीं बल्कि अनुज है . माया की इस बात को सुनकर अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज भी हैरान हो जाएँगे है. पूरे कपाड़िया परिवार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. वहीं माया की कोशिश होती है कि अनुज अपने मुंह से इस सच को कबूल करें और सबको बताए.
अनुज का क्या होगा रिएक्शन ?
माया के खुलासे के बाद हर कोई हैरान होगा. आने वाले एपिसोड देखना दिलचस्प होगा कि इस सच्चाई को जानने के बाद अनुज और अनुपमा का क्या रिएक्शन होगा.
इसे भी पढ़ें: Mouni Roy Hot Video: मौनी रॉय ने ब्रालेट लुक में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शेयर किया फोटोशूट का हॉट वीडियो
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.