Anupamaa Spoiler: बा-वनराज की चाल में फंसेगी अनुपमा, अनुज होगा लापता
Anupamaa Spoiler: अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की बा पूरी कोशिश करती है कि अनुपमा फिर से शाह परिवार से जुड़ जाए. वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद भी वनराज अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा.
नई दिल्ली: Anupamaa Spoiler: टीवी का नंबर वन शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. रुपाली गांगुली के लीडिंग शो में आने वाले इन ट्विस्ट और टर्न्स ने फैंस का मोह शो से भंग कर दिया है. मेकर्स ने शो में अनुज और अनुपमा को हमेशा के लिए अलग कर दिया है. बीते दिन आपने देखा कि अनुपमा का घर टूटने के बाद काव्या का घर भी टूट जाता है. वह शाह परिवार छोड़कर चली जाती है.
वनराज- बा की नई चाल
'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अस्पताल में अनुपमा से माफी मांगेगा. वह कहेगा कि उसने न ही अनुपमा की कदर नहीं की और न ही काव्या प्यार और इज्जत दी. हालांकि अनुपमा कोई जवाब नहीं देगी. जबकि बा अनुपमा को अपने घर के लिए बापूजी से बात करती हैं. बापूजी उन्हें समझाएंगे कि अनुपमा घर नहीं आ सकती है, लेकिन वह नहीं मानेंगी.
अनुज हुआ लापता
दूसरी तरफ पाखी, समर और तोषू अनुज को खोजने में लग जाएंगे. समर बताएगा कि उसने माया और अनुज का फोन किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं दूसरी ओर कांता को भी अनुज की चिंता होगी और देविका और धीरज भी अनुज को ढूंढ नहीं पाएंगे.
माया अनुज और छोटी अनुज को लेकर फरार हो गई है.
वनराज की नई चाल
शो में देखने को मिलेगा कि वनराज के साथ-साथ अनुपमा भी शाह हाउस जाती है. तभी वनराज उससे कहेगा कि मुझे अपने बाद सबसे ज्यादा भरोसा अनुपमा पर है. इसके साथ ही वह अनुपमा से वादा भी करने को कहता है. वनराज अनुपमा को शाह हाउस में वापिस लाने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई देने वाला है.
इसे भी पढ़ें: 50 Years Of Zanjeer: अमिताभ बच्चन नहीं इस एक्टर के लिए लिखी गई थी जंजीर की कहानी, फिर बिग बी की झोली में ऐसे गिरी फिल्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप