VIDEO: `अनुपमा` फेम `अनुज` के अखबार में अचानक लगी आग, फैंस हुए हैरान
`अनुपमा` में अनुज का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना को अपने इस किरदार के लिए खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच अब अनुज उर्फ गौरव का एक वीडियो सामने आया है, जो फैंस के होश उड़ा रहा है.
नई दिल्ली: टीवी पर कम समय में दर्शकों का दिल जीतने वाला शो 'अनुपमा' (Anupamaa) का हर किरदार अपने आप में बहुत खास है. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के लीड रोल वाले इस शो में कुछ वक्त पहले ही एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की एंट्री हुई है. अनुज कपाड़िया के रोल में फैंस ने उन्हें भी खूब प्यार दिया. उनके बाद ही शो के ट्वीस्ट और बढ़ गए हैं, जो दर्शकों को इसके साथ बांधे रखते हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंग हैं अनुज
शो में इन दिनों अनुपमा और अनुज की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, गौरव अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
वह लगभग हर दिन फैंस के साथ अपनी मजेदार वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब एक बार फिर से गौरव अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनका ये वीडियो अब फैंस के होश उड़ा रहा है.
गौरव के अखबार में लगी आग
लेटेस्ट वीडियो मे गौरव खन्ना एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. उनके हाथ में अखबार नजर आ रहा है. वह जैसे ही इस अखबार को खोलते हैं इसमें अचानक आग लग जाती है. गौरव ने यहां व्हाइट कलर का कोट-पैंट पहना है और वीडियो में उनका स्वैग देखने लायक है. इसमें वह कैमरे को देखकर इंटेंस लुक दे रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
अब गौरव के इस वीडियो को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि गौरव अक्सर ही अपनी रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक के पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र ने गुस्से में पकड़ लिया था पिता का गला, जानिए हैरान करने वाला किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.