नई दिल्ली: एक दौर था जब हर किसी की जुबां पर धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम होता था. मतलब वो एक्टर जिसने सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि चेहरे की मासूमियत और एक्शन का भी खूब जादू चलाया. 60 से 80 के दशक में भी उनकी फिटनेस ऐसी थी कि जहां एक ओर लड़कियां उन पर फिदा रहती थीं, वहीं उन जमाने के लड़के उनसे काफी प्रेरित होते हैं. धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में उनकी जिंदादिली के लिए जाना जाता है.
असल जिंदगी में भी शानदार शख्स थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र अपनी फिल्मों में जितने दिलचस्प किरदार निभाया करते थे उतने ही शानदार शख्स वह असल जिंदगी में भी थे. कहते हैं कि जब भी वह फिल्म के सेट पर पहुंचते थे, उनके आने से ही खुशी का माहौल छा जाया करता था.
धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी में भी कई बातों को लेकर सुर्खियों में रहे, कभी शादी-शुदा होते हुए भी हेमा मालिनी (Hema Malini) संग अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरीं, तो कभी उनका नशे में रहना चर्चा बन गया. धर्मेंद्र से जुड़ा एक और किस्सा काफी मशहूर है.
आज 86 साल के हो गए 'हीमैन'
बॉलीवुड के 'हीमैन' कहे जाने वाले धरम सिंह देओल का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था. बुधवार को वह अपना 86वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब इस खास दिन पर आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था.
धर्मेंद्र ने अपने नौकर से कही थी ये बात
दरअसल, धर्मेंद्र के बारे में यह बात तो सभी जानते हैं कि उन्हें शराब पीने की काफी लत थी. ऐसे में उन्होंने अपने घर के नौकर से कह रखा था कि जब भी वह शराब पीकर आएं तो रात को वे चुपके से उनके कमरे का दरवाजा खोल दिया करे. ताकि उनके माता-पिता या किसी को भी इस बात की खबर न लगे कि उन्होंने शराब का सेवन किया है.
रंगे हाथ पकड़े गए थे धर्मेंद्र
अब एक दिन जब धर्मेंद्र रात के करीब एक बजे नशे में घर लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला था. उन्होंने गुस्से में कई बार नौकर को पुकारा लेकिन काफी देर के बाद भी उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला.
इसके बाद उनके ड्राइंग का दरवाजा खुला और वहां काफी अंधेरा था. बहुत देर तक इंतजार के बाद अब धर्मेंद्र का गु्स्सा सांतवे आसमान पर पहुंच चुका था. बस फिर क्या था उन्होंने बिना कुछ देखे और समझे जाकर अंधेरे में सामने खड़े शख्स की गर्दन पीछे की ओर से पकड़ ली.
उड़ गए थे धर्मेंद्र के होश
धर्मेंद्र गुस्से में गर्दन पकड़े कहने लेग कि "मैंने तुझसे कहा था कि मेरे कमरे का दरवाजा खुला रखना. तूने दरवाजा क्यों नहीं खोला? अब जा मेरा कमरा खोल." इसके बाद अंधेरे में ही उस शख्स ने धर्मेंद्र का गिरेबान पकड़ा और उन्हें लेकर सीधे उनकी मां के कमरे की ओर चल दिया. जैसे ही हल्की सी रोशनी पड़ी धर्मेंद्र ने देखा कि जिसे वह नौकर समझ रहे थे, वह कोई और नहीं बल्कि उनके पिता हैं. इसके बाद उन्होंने अपने पिता से बहुत माफी मांगी.
धर्मेंद्र ने किया था पिता से वादा
धर्मेंद्र ने उस दिन अपने पिता से वादा किया कि वह अब रोज घर वक्त पर आएंगे. दिग्गज एक्टर आज भी जब उस किस्से को याद करते हैं तो निराश हो जाते हैं, क्योंकि उस दिन उन्होंने अनजाने में ही सही लेकिन अपने पिता के साथ बदसलूकी की थी.
बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. 1970 का दशक आते-आते धर्मेंद्र का जादू हर किसी पर चल चुका था. इसी वर्ष उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम शख्स का अवॉर्ड मिला था.
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने बालकनी में बिखेरे अदाओं के जलवे, खूबसूरती के कायल हुए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.