नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में शाह परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं. शो में किंजल मां बन चुकी है. जिसके बाद हर कोई झूम रहा है, नाच रहा है. वहीं अनुपमा किंजल का ख्याल रखने में बिजी हो गई है. आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे कि एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी में तूफान आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राखी करेगी खुलासा


किंजल की मां राखी अस्पताल आकर सबसे परितोष के बारे में पूछेगी. ऐसे वक्त में उसे किंजल के साथ होना था और वह वहीं मौजूद नहीं होगा. वहीं अनुपमा भी यही सोचती रहती है कि परितोष कहां है. तभी राखी खुलासाा करेगी कि परितोष का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. तोषू वनराज के नक्शे कदम पर चल रहा है. इस बात को सुनते ही किंजल की तबीयत बिगड़ जाएगी और उसका निधन हो जाएगा.


मर जाएगी किंजल 


हाल ही में अनुपमा दादी बनी है. किंजल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. पूरा शाह परिवार काफी खुश है. लेकिन आने वाले दिनों में किंजल दुनिया को अलविदा कह देगी.



जी हां शो काफी बड़ा बदलाव दिखाई देगा. किंजल के मरने के बाद उसकी बेटी की पूरी जिम्मेदारी अनुपमा उठाएगी. किंजल मरने से पहले अपनी बेटी को अपनी सास अनुपमा की गोद में दे देगी. जिसके बाद किंजल की बेटी को मां का प्यार अनुपमा देगी.


अनुज-अनुपमा के बीच होगी लड़ाई


आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज के बीच दरार आती दिखाई जाएगी. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब किसी वजह से अनुपमा और अनुज के बीच झगड़ा होगा. देखना दिलचस्प होगी कि क्या इस बार भी अनुपमा का रिश्ता टूटेगा या और मजबूत होगा. अनुज के दिल में अनुपमा के लिए प्यार कम होगा या हमेशा की तरह और बढ़ जाएगा.


ये भी पढ़े- Sita Ramam Hindi Trailer: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, साउथ के बाद अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.