नई दिल्ली:Anupamaa spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां पैदा करने के लिए माया और बरखा एक हो चुकी हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुज अहमदाबाद वापस आता है. वह अनुपमा से मिलने भी जाएगा और आगे होगा धमाका...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरखा ने रची साजिश


रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि बरखा अनुज को फोन करके उसके मन में अनुपमा के खिलाफ जहर घोलने घोलती है. वह उससे बताएगी कि अनुपमा ने उसकी बेज्जती की, साथ ही सारा सामान वापस कर दिया. इसके साथ ही बरखा अनुज से कहेगी कि अनुपमा ने तुम्हारे बारे में भी बहुत कुछ बुरा-भला कहा है.जिसके बाद अनुज फोन काट देता है और बाद में बात करने को कहता है.


समर को भड़काएगी डिंपल


वहीं दूसरी तरफ डिंपल समर को शाह परिवार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है. वह उससे कहेगी कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि अनुपमा मैम हमारा साथ नहीं देगी. हमें अनुज सर का लोन भी जल्द से जल्द चुकाना होगा,



वरना ये परिवार वाले तुम्हें कब घर से निकाल दें, कुछ पता नहीं.समर को डिपंल की बात सुनकर गुस्सा आता है पर वह चुप रहता है.


अनुपमा के घर पहुंचेगा अनुज


'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. आफ देखेंगे की अनुज अहमदाबाद लौटेगा और अनुपमा को भी देखने उसके घर जाएगा. वह अनुपमा को डांस करता देख खुश होगा. वहीं अनुपमा को एहसास होगा कि अनुज आस-पास ही है. दूसरी ओर बरखा माया से कहेगी कि वह अनुपमा और अनुज को एक कभी नहीं होने देगी.


इसे भी पढ़ें: Poonam Dhillon Birthday: जब पति को सबक सिखाने के लिए एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर कर बैठी थीं पूनम ढिल्लन, जानें दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.