Anupamaa Upcoming Twist: अनुज के घर में होगी अनुपमा की एंट्री, डिंपी के लिए घरजमाई बनने के लिए तैयार टीटू
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों फुलऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा को शो में जाने का एक और मौका मिलेगा. वहीं अनुपमा अनुज के घर में जाएगी.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों फुलऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में देखने को मिलेगा अनुज अनुपमा से विनती करेगा कि वह बेटी का ख्याल रखने के लिए उसके घर में आकर रहे. अनुपमा संकोच करेगी तो बोलेगा कि उसने श्रुति से इस बारे में बात कर ली है उसे कोई आपत्ति नहीं है. अनुज बोलेगा कि उसके लिए श्रुति और आध्या को एक साथ संभालना मुश्किल हो रहा है.
अनुज के घर जाएगी अनुपमा
अनुपमा कोई जवाब नहीं देगी वह चुपचाप वहां से चली जाएगी. एक जगह बैठकर अकेले में सोच रही होगी कि उसे क्या करना चाहिए. अनुपमा के मन में दो तरह के ख्याल आएंगे कि उसे अनुज के घर जाना चाहिए या नहीं. अनुपमा अनुज के घर में जाने का फैसला करेगी. अनुपमा अनुज का दरवाजा खटखटाएगी. अनुज भागकर दरवाजे पर आएगा वह अनुपमा को देख कर खुश हो जाएगा.
अनुपमा को मिलेगा तीसरा मौका
अनुपमा की लाइफ में दुख के साथ कुछ खुशियां भी आएगी. दरअसल अनुपमा को बाहर निकालने के बाद इंडियन द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही ट्रोलिंग के बाद सुपरस्टार शेप मेकर्स ने उसे शो में वापस लेने का फैसला किया है. शो में वापस जाने के बाद अनुपमा बेहद खुश हो जाएगी. वह खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए हलवा बनाएगी. वहीं अनुज हैरान हो जाता है कि अनुपमा इतना खुश क्यों है.
घर जमाई बनने को तैयार टीटू
शाह हाउस में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. वनराज टीटू और डिंपी की शादी के लिए तैयार हो जाएगा. लेकिन वह टीटू के सामने शर्त रखता है कि टीटू को घरजमाई बनकर यहां रहना होगा. वनराज बोलेगा कि उसकी कई और शर्ते है. टीटू वनराज के पैर छू कर सारी शर्ते मंजूर कर लेगा. वह डिंपी को खुश करने के लिए कुछ भी करेगा. वनराज मन में सोचता है कि टीटू की शादी डिंपी से नहीं होने देगा. आने वाले एपिसोड में फुलऑन ड्रामा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Babil Khan को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, तस्वीरें शेयर कर बयां किया दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप