नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों फुलऑन फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा बेटी आध्या के लिए अनुज के घर में जाती हैं. आध्या को पसंद नहीं आता है कि अनुपमा उसके घर में रहे. वहीं अनुपमा को शो में तीसरा मौका मिला है जिस वजह से अनुपमा काफी खुश हो जाी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आध्या को आएगा गुस्सा 



आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को घर में देखकर आध्या को काफी गुस्सा आएगा, वह अनुपमा को घर से बाहर निकलने के लिए बोलती है. अनुज आध्या का ये बर्ताव देख उसपर चिल्लाता है. वह अच्छे से बिहेव करने को बोलता है. अनुपमा आध्या को बताती है कि वह यहां पर श्रुति के लिए आई है. क्योंकि उसकी वजह से उसे गोली लगी है. आध्या अनुपमा की बात मान जाती है क्योंकि वह खुद से श्रुति का ध्यान नहीं रख पाएगी. 


आध्या अनुपमा को करेगी वॉर्न 
आध्या अनुपमा को वॉर्न करते हुए बोलती है कि अनुज और उसके करीब न आए. अनुज आध्या को बार-बार अच्छे से बिहवे करने को बोलता है. वहीं अनुज बोलता है कि वह ऑफिस के काम से जा रहा है अनुपमा उसे बोलती है कि आता हूं. इसके बाद अनुपमा खाना बनाकर आध्या के कमरे में जाती है. आध्या दरवाजा नहीं खोलती है ऐसे में अनुपमा परेशान हो जाती है कि आध्या को पैनिक अटैक तो नहीं आ रहा है. ऐसे में अनुपमा दरवाजा खोलकर अंदर जाएगी. 


आध्या अनुपमा को सुनाएगी खरी-खोटी 
अनुपमा रूम में जाएगी. आध्या को बोलेगी आप मेरे रूम में ऐसे कैसे आ सकती हैं. अनुपमा ने खाना बनाया होता है आध्या वो खाना लेने से मना कर देती है. आध्या अनुपमा की काफी इन्सल्ट करती है. आने वाले एपिसोड में कई ट्विस्ट औ टर्न्स देखने को मिलेंगे. 


ये भी पढ़ें- 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं Imran Khan, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप