नई दिल्ली: एआर रहमान (AR Rahman) आज उस मुकाम पर हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए भी दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. वहीं, इस बार रहमान ने उस पल को याद किया है जब वह खुद किसी से मिलने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल, ये शख्सियत कोई और नहीं, बल्कि पॉप म्यूजिक के आइकॉन कहे जाने वाले माइकल जैक्सन थे. पिछले दिनों एआर रहमान ने मलेशिया में फैंस के साथ एक सेशन किया था. इस मौके पर उन्होंने एक मजेदार खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रहमान ने बताई माइकल जैक्सन से मुलाकात


इस सेशन के दौरान जब रहमान से उनकी और माइकल जैक्सन की मुकालात पर सवाल किया गया तो रहमान ने कहा, 'साल 2009 की बात है. तब मैं लॉस एंजेलिस में उस शख्स से मिला जो उस वक्त माइकल जैक्सन को मैनेज कर रहा था. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं उनसे मिल सकता हूं. उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल मैं अभी मेल भेज देता हूं.' हालांकि, एक सप्ताह बाद भी कोई मेल नहीं आया.'


ऑस्कर जीतने के बाद की मुलाकात


रहमान ने आगे बताया, 'कुछ ही समय बाद मैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ. उस समय माइकल जैक्सन की टीम मुझसे मिली उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन तब मैंने उनसे मिलने से मना कर दिया. मैंने कहा कि अब मैं उनसे नहीं मिलूंगा. मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं ऑस्कर जीत लूंगा. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद मुझे एक ऐसा लगा कि मैं बहुत ऊंचाई पर पहुंच गया हूं.'


इसलिए नहीं कर पाए साथ काम


सिंगर ने कहा, 'ऑस्कर जीतने के एक दिन बाद मैं उनसे मिला. मैं उनके LA वाले घर पहुंचा. वहां, उन्होंने मुझे अपने बच्चों से भी मिलाया. इसके बाद जब मैं भारत वापस आया और इस मुलाकात के बारे में रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' के डायरेक्टर शंकर को बताया. उन्होंने पूछा कि क्या वो 'रोबोट' में गाना गाएंगे? इसके लिए जब मैंने माइकल जैक्सन से पूछा तो वह तुरंत तैयार हो गए, लेकिन बदकिस्मती से उसी साल उनका निधन हो गया.'


ये भी पढ़ें- YRKKH 11 July Spoiler: अरमान-अभीरा को साथ सोता देख फूटेगा दादी-सा का गुस्सा, कोर्ट में भी होगा बवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.