Armaan Kohli Father passed away: अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Armaan Kohli Father passed away: अरमान कोहली के परिवार से इस समय दुखद खबर आ रही है. एक्टर के पिता और मशहूर फिल्मकार राजकुमार कोहली का निधन हो गया है. अब पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी है.
नई दिल्ली: Armaan Kohli Father passed away: मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि राजकुमार को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने सुबह के करीब 8 बजे हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. वह अभी 93 साल के थे. एक्टर अरमान कोहली के पिता अपनी बेहतरीन फैंटसी फिक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 70 के दशक में 'नागिन' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच खूब प्यार बटोरा था. अब उन्हें निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
आज शाम होगा अंतिम संस्कार
खबरों की मानें तो राजकुमार सुबह बाथरूम गए थे, लेकिन काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले तो बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ा, जहां वह पिता बेसुद पड़े थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम को किया जाएगा.
इन फिल्मों का किया निर्देशन
राजकुमार कोहली ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन कहानियां दी हैं, जिन्हें आज भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है. उन्होंने ‘दुल्ला भट्टी’, ‘लुटेरा’ ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’ और ‘राज तिलक’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. इसके अलावा वह कई फिल्मों के साथ निर्माता के तौर पर भी जुड़ चुके हैं.
कुछ साल पहले ही हुआ था बेटे का निधन
राजकुमार की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस निशी से शादी की थी, जिनसे उन्हें 2 बेटे अरमान और रजनीश हुए. हालांकि, कुछ साल पहले ही रजनीश का किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया था. उस समय वह 44 साल के थे. अरमान के छोटे भाई दिव्यांग थे.