Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या , अपने ही ND स्टूडियो में लगाई फांसी
Nitin Desai Suicide: हिंदी सिनेमा एक दुखद खबर सामने आ रही है. इंडस्ट्री के पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कर्जत केअपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी है.
नई दिल्ली:Nitin Desai Suicide: मनोरंजन जगत से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर और 4 नेशनल अवॉर्ड विनर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है. मामले की शुरुआती जांच में सामने आ आया है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इस खबर ने बॉलीवुड के झकझोर कर रख दिया है. वहीं किस बात को लेकर वह परेशान थे, ये पता नहीं चल सकता है.
नितिन देसाई ने की सुसाइड
डिप्रेशन के चलते मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया है. अपने यूनिक डिजाइन के लिए मशहूर नितिन की मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. इस बात का पता नहीं चल सका है कि वह क्यों परेशान थे. नितिन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आर्ट डायरेक्टर ने अपने ही ND स्टूडियो में फांसी लगा ली. उनका शव पंखे से लटा मिला.
58 साल में दुनिया को कहा अलविदा
58 साल के डायरेक्टर का पूरा नाम नितिन चंद्रकांत देसाई था. उन्होंने केवल प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम नहीं किया है, बल्कि कई फिल्मों में एक्टिंग भी की और डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने बतौर एक्टर 'हम सब एक हैं',
'दाउद: फन ऑन द रन' व 'हेलो जय हिंद' जैसे फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं. वहीं साल 2011 में रिलीज हुआ फिल्म हेलो जय हिंद' और साल 2012 में आई मराठी फिल्म 'अजींथा' को डायरेक्ट किया है.
इन फिल्मों में किया आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम
नितिन ने आर्ट डायरेक्टर के रूप में साल 1989 करियर शुरू किया था. उन्होंने 'परिंदा', 'आ गले लग जा', 'अकेले हम अकेले तुम', 'विजेता', 'दिलजले', 'माचिस', 'लगान', 'इश्क', 'जंग', 'मिशन कश्मीर', 'वन 2 का 4', 'राजू चाचा', 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दोस्ताना', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'देवदास', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'पानीपत' से लेकर 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपना हुनर दिखाया था.
इसे भी पढ़ें: Koi Mil Gaya: ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' के 21 साल पूरे, खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को दिया ये तोहफा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.