Asha Parekh Love Story: जब शादीशुदा निर्देशक नासिर हुसैन को दिल दे बैठी थीं आशा पारेख, जिंदगीभर शादी न करने का ले लिया था फैसला
Asha Parekh Love Story: कहते थे हैं किसी का होना आसान होता है...लेकिन खास शख्स के न होने के बाद भी... उसी का होकर रह जाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. आशा पारेख ने इस कहावत को सच करके दिखाया है...
नई दिल्ली:Asha Parekh Love Story: गुलजार साहब का एक शेर कि आप के बाद हर घड़ी हम ने... आप के साथ ही गुज़ारी है. ये शेर आशा पारेख की जिंदगी पर सटीक बैठता है. आशा पारेख ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. फिल्मों में भले ही उनके प्यार की नैया पार लग गई हो, असल जिंदगी में वह बेहद तन्हा रही हैं....
माता-पिता के निधन से टूट गई थीं एक्ट्रेस...
आशा पारेख ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हर सवाल का खुलकर जवाब दिया था. उन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि एक समय उनकी लाइफ में ऐसा आया कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं. कम उम्र में सिर से मां बाप के साये का उठना बेहद दर्दनाक होता है. पेरेन्ट्स के निधन के बाद मुझे सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे, तब डॉक्टर्स से मैंने सलाह ली और खुद पर कंट्रोल कर पाई.
नासिर साहब से करती थीं बेहद प्यार...
वहीं जब उनसे पूछा गया कि माता-पिता के अलावा आप किसे बेहद करीब थीं. तो इसके जवाब में आशा ही पहले मुस्कराईं और उन्होंने बेबाकी से कहा कि मैनें अपने मां बाप के अलावा किसी को अगर चाहा हैं तो वह बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नासिर हुसैन थे. ये अलग बात है कि हमारा प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच पाया.
किसी घर तोड़कर अपना घर नहीं बसाना चाहती थी...
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उनके बहुत करीब थी. उन्हें मैं बहुत प्यार करती थी. इतने सब चीजों के बावजूद हमने शादी नहीं की. एक्ट्रेस ने वजह का खुलासा करते हुए कहा कि निर्देशक पहले से शादीशुदा थे. मैं किसी का घर उजाड़कर...खुशियां छीन कर अपना घर बसाना नहीं चाहती थी.
शादी न करने के फैसले पर अफसोस नहीं...
आशा पारेख ने कहा कि उन्हें जिंदगीभर शादी न करने के अपने फैसले पर कभी अफसोस नहीं हुआ. एक्ट्रेस ने साथ में भी कहा कि वह शादी करना चाहती थीम...मां बनना भी चाहती थीं, लेकिन किसी को दुख पहुंचा कर नहीं और वैसे भी जो होना होता है, वह होकर ही रहता है.