जब शार्क अशनीर ग्रोवर ऐड के लिए करने लगे सलमान खान से मोलभाव, जमकर लगा दी गई लताड़
अशनीर, सलमान खान को एक ब्रांड एबेंसडर के रूप में साइन करना चाहते थे. बात है 2019 कि जब वो इस काम को अंजाम देने की सोच रहे थे. अपने धंधे का दिमाग य़ूज करते हुए वो इसे कम पैसे में करवाना चाहते थे.
नई दिल्ली: शार्क टैंक (Shark Tank) का जब भी नाम आता है तो दिमाग में घूमते हैं अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के ढेर सारे मीम्स जिसमें कभी वो किसी के इनोवेशन का मजाक उड़ाते, तो कभी अपने कड़वे बोलों से सामने वाले को निराश करते हुए नजर आते हैं. अशनीर ने एक कॉलेज इवेंट में सलमान खान (Salman Khan) को साइन करते वक्त हुई एक घटना को सभी के साथ शेयर किया. जो फिलहाल चर्चा में है.
अशनीर करवाना चाहते थे सलमान से ऐड
बात है 2019 की अशनीर, सलमान खान को एक ब्रांड एबेंसडर के रूप में लेना चाहते थे. अपने धंधे का दिमाग य़ूज करते हुए वो इसे कम पैसे में करवाना चाहते थे.
जिसके लिए उन्होंने बहुत गुजारिश की लेकिन बजट में न आ पाने के कारण रिस्पांस अच्छा नहीं मिल रहा था.
कितने में करना चाहते थे सलमान को साइन
अशनीर ने सलमान की टीम से कॉन्टैक्ट किया. टीम ने बताया कि वो ऐड के लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे. बस ये सुनते ही अशनीर हिसाब लगाने लगे. हिसाब लगाया कि कुल 100 करोड़ का अमाउंट है उसमें से 7.5 करोड़ ऐड के लिए दे दिए जाएंगे. ऐड की शूटिंग, उसको टीवी और दूसरे मीडियम्स पर चलाने पर 20 करोड़ तक का खर्च होगा. उन्हें पैसे बचाने थे. फिर क्या अपने बनिए दिमाग को चलाते हुए उन्होंने टीम से फीस कम करने को कहा. बात बन गई और 7.5 करोड़ की जगह 4.5 करोड़ रुपए में सलमान को साइन किया गया.
मोल भाव के चक्कर में अशनीर की हो गई बेइज्जती
शार्क टैंक में भी आपने देखा होगा कि कैसे वहां आए कंटेस्टेंट से अशनीर मोल भाव करते हैं. ठीक वैसा ही जब वो सलमान के मैनेजर के साथ करने लगे तो वो भी ठहरे बड़े आदमी उन्होंने अशनीर को लताड़ लगाते हुए कहा कि 'सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, कितनी मांडवाली करोगे'. अशनीर भी कम चालाक नहीं है बोले पैसे ही नहीं है कहां से इतने दे दूं.
विवादों से हमेशा घिरे रहने वाले अशनीर के 'शार्क टैंक सीजन 2' में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: 50 साल के सिंगर पर जब उनके 21 साल के भतीजे ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप! जानिए पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.