नई दिल्ली: Twinkle Khanna Rajesh khanna Birthday special: बॉलीवुड लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं आज राजेश खन्ना की भी डेथ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर ट्विंकल और राजेश खन्ना से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं. जब हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना को एक ज्योतिषी मिला था और उसे उन्हें ट्विकंल और अक्षय कुमार का भविष्य बता दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विंकल ने शेयर किया था किस्सा


एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी को लेकर ज्योतिष ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जो सच भी हुई. ट्विंकल खन्ना ने अपनी वेबसाइट ट्विक इंडिया के लिए एक इंटरव्यू किया था.



जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पापा राजेश खन्ना के सामने एक ज्योतिष ने भविष्यवाणी की थी कि उनकी शादी अक्षय कुमार से होगी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त वह अक्षय को जानती भी नहीं थी.


जैकी श्रॉफ के सामने खोला राज


ट्विंकल खन्ना अपनी वेबसाइट के लिए एक्टर जैकी श्रॉफ का इंटरव्यू ले रही थीं. उसी दौरान ट्विंकल ने बताया कि उनके पिता राजेश खन्ना के पास एक ज्योतिष आया था. जिसने उनके पापा से कहा था कि आपकी बेटी की शादी अक्षय कुमार से होगी.



ट्विंकल ने कहा कि 'वह इन सब बातों पर विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन मेरे पापा मुझे चीजें बताते रहते थे.' ट्विंकल ने बताया कि वह उनसे मिलने आते थे.


नहीं था ज्योतिष की बातों पर विश्वास


एक्ट्रेस ने बाता कि वह इन सब बातों पर ज्यादा विश्वास नहीं करती थीं. फिर उस ज्योतिष से उन्होंने करियर को लेकर सवाल किए, जिस पर उसने कहा कि तुम लेखिका बनोगी.



पर आज देखों उसका सभी बातें सच हो गईं. मेरी और अक्षय की शादी भी हुई, हमारे दो बच्चे भी हैं और मैं लेखिका भी बन गई.


ऐसा रहा करियर


ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म बरसात से की थी. यह फिल्म बॉक्स पर एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. ट्विंकल को उनकी पहली फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर डेब्यू बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था. ट्विंकल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल ना दिखा सकी. वह बरसात, जान, दिल तेरा दीवाना, उफ्फ ये मोहब्बत, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है , जुल्मी, बादशाह,मेला, चल मेरे भाई, जोरू का गुलाम, लव के लिए कुछ भी करेगा, जैसी फिल्मों में नजर आईं. वहीं उन्होंने बतौर निर्माता तीसमार खान, थैंकयू, पटियाल हाउस, खिलाड़ी 786, 72 माइल्स, हॉलिडे, पैडमैन में काम किया.


इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: छोटी अनु के मन आएगी अनुपमा के लिए नफरत, शो में आएगा ये ट्विस्ट 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.