नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty )इन दिनों इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (Kl Rahul) के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब खबरें आ रही है कि जल्द ही एक्ट्रेस अथिया शेट्टी दुल्हन बनने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अथिया और केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बी टाउन का ये क्यूट कपल जल्द ही जीवन भर के लिए हमसफर बन जाएंगे. इस लेख में हम आपको अथिया और राहुल की शादी की डिटेल्स के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. पहली बार अथिया और राहुल की मुलाकात कैसे हुई.  


3 महीनों में होगी शादी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले 3 महीनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों की शादी की जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. 


मुंबई में होगी शादी 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल और अथिया की शादी मुंबई में होगी. मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन से साथ अथिया और राहुल की शादी होगी. अथिया और राहुल की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी. बता दें कि  केएल राहुल के पेरेंट्स हाल ही में अथिया के पेरेंट्स से मिले हैं. वहीं राहुल और अथिया ने अपने पेरेंट्स को अपना नया घर भी दिखाया है, जहां वह शादी के बाद शिफ्ट होने वाले हैं. 


तीन साल कर रहे हैं डेट 


एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल तीन साल से डेट कर रहे हैं. अथिया और राहुल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी क्यूट फोटो शेयर करते रहते हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए अपना प्यार लुटाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अथिया और केएल राहुल ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था. फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में दोनों ने पहली बार एक साथ कपल के तौर पर एंट्री ली थीं. 


फैंस के साथ हमें अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. आपको अथिया और राहुल साथ में कैसे लगते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट जी हिंदुस्तान से.


इसे भी पढ़ें:  शिवांगी जोशी ने खोला टीवी इंडस्ट्री का काला सच, सेट पर सीनियर एक्टर्स करते थे बुरा बर्ताव



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.