नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा बनी हुई है. अब इस फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पकड़वा शादी पर आधारित है फिल्म 


बता दें कि इसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही यह बात साफ हो रही है कि कहानी बिहार में होने वाले पकड़वा शादी पर आधारित है.


दिलचस्प है कहानी


ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक तमिल लड़के (धनुष) की जबरदस्त एक बिहारी लड़की (सारा अली खान) से शादी करवा दी जाती है. लड़की किसी और से प्यार करती हैं, वहीं लड़के को भी ये शादी मंजूर नहीं है.



ऐसे में दोनों ही इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहते हैं. हालांकि, हालात इन्हें करीब ले आते हैं. अब सारा का कैरेक्टर जो पहले अक्षय कुमार के प्यार में था, अब उसे धनुष से भी प्यार हो गया है.


मजेदार रोल में दिखीं सारा


ट्रेलर में सारा बिल्कुल अलग और मजेदार अंदाज में दिख रही हैं. वहीं अक्षय कुमार के किरदार को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में वह जादूगर बने हैं. उनका रोल काफी हद तक फिल्म 'ओह माय गॉड' में उनके भगवान कृष्ण वाले रोल की याद दिला रहा है.


इस दिन रिलीज होगी फिल्म


गौरतलब है कि इस फिल्म को क्रिसमस के खास मौके पर 24 दिसंबर को रिलीज किया जाने वाला है. 'अतरंगी रे' को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाने वाला है.


ये भी पढ़ें- 'जोधा अकबर' फेम रजत टोकस हुए अस्पताल में भर्ती, ऐसी हालत देख घबराए फैंस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.