नई दिल्ली: टीवी शो 'जोधा अकबर' और 'पृथ्वीराज चौहान' में लीड रोल निभाने वाले मशहूर एक्टर रजत टोकस (Rajat Tokas) पिछले कुछ समय से अभिनय की दुनिया से दूर हैं. हालांकि, फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहते हैं. वहीं, अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले उनके लिए परेशान हो रहे हैं.
रजत के चेहरे पर दिखी परेशानी
इस फोटो में एक्टर के चेहरे पर थोड़ी परेशानी दिख रही हैं. रजत ने अपनी इस पोस्ट में जो लिखा उसने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है.
एक्टर ने लिखा, 'स्ट्रेस जिंदगी में हमेशा रहेगा. सिर्फ आपको पता होना चाहिए कि इसे कैसे हैंडल करें. हर तरह के हालात में आपके साथ विकल्प होता है कि आको कैसे रिस्पॉन्ड करना है, वरना आपकी बॉडी नैचुरली रिस्पॉन्ड करेगी.'
रजत ने बताया कब होता है आराम का वक्त
रजत ने आगे लिखा, 'आपको जब भी ऐसा लगे कि आपके पास आराम करने का वक्त नहीं है तो समझ जाइए कि उसी वक्त आपको सबसे ज्यादा आराम की जरूरत है. मुझे कोई चोट नहीं लगी और न ही कुछ सीरियस है. और न ही वर्क आउट की वजह से कुछ हुआ है. उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.'
वायरल हुआ फोटो
गौरतलब है कि अब रजत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, उनके इस पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जाने लगा है कि अभिनेता किसी वजह से टेंशन में या किसी तरह के डिप्रेशन में तो नहीं हैं. खैर, फिलहाल फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने दिखाया बेहद बोल्ड लुक, हाथ में वाइन लिए रिवीलिंग गाउन में आईं नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.