James Cmeron Avatar 2: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. ऐसे में थिएटर में जबसे फिल्म रिलीज हुई है इसे जबरदस्त पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को लेकर आदिपुरुष डायरेक्टर ओम राउत का भी रिएक्शन सामने आया है. अपने इस रिएक्शन के चलते अब वो ट्रोल भी किए जा रहे हैं.


ओम राउत ने की तारीफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अवतार 2 की स्क्रीनिंग बड़े बॉलीवुड सितारों जैसे अक्षय कुमार, वरुण धवन, बॉबी देओल के लिए रखी गई थी. इसके अलावा और भी कई सितारे फिल्म देखने पहुंचे तो ऐसे में डायरेक्टर ओम राउत ने भी इसमें हिस्सा लिया. ऐसे में जब फिल्म को लेकर उनकी राय पूछी गई तो कहते हैं कि मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखना एक शानदार अनुभव होगा खासकर IMAX 3D में.



ट्रोलर्स का तीखा प्रहार


ओम राउत का ये कहना था कि उन्हें ट्रोलर्स ने घेर लिया.ऐसे में एक यूजर ने कहा कि ओम राउत का ये कहना कि इसके विजुअल्स दिमाग उड़ाने वाले हैं, सुनकर रोना आता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि ओम राउत का विशेष रूप से 3डी पर स्ट्रेस देना बहुत फनी लग रहा है. एक यूजर ने तो यहा तक कह दिया कि इस कमाल की फिल्म को देखने के बाद ओम राउत साल 2026 तक आदिपुरुष रिलीज नहीं कर पाएंगे.


बदली गई रिलीजिंग डेट


ओम राउत ने जब अपनी 'आदिपुरुष' की पहली झलक दिखाई तो उन्हें ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा. फिल्म के VFX को लेकर डायरेक्टर की काफी धज्जियां उड़ाई गईं. ऐसे में 11 जनवरी 2023 से फिल्म की रिलीजिंग डेट 16 जून 2023 को बदल दी गई.


ये भी पढ़ें: VHP-RSS ने बताया 'बेशर्म रंग' को वाहियात, 'जल्द काटे जाएं दीपिका पादुकोण के सीन्स'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.