अवनीत कौर ने लहंगे के साथ पहना ऑफ शोल्डर ब्लाउज, फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर
अवनीत कौर (Avneet Kaur) प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं. वहीं, दूसरी ओर अवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने नए लुक्स शेयर करती रहती हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने बेहतरीन अभिनय का परचम लहरा चुकी हैं. उन्होंने मजह 20 साल की उम्र में इंडस्ट्री में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. वह जब भी पर्दे पर आती हैं, लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. अवनीत प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइलिश अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं.
सोशल मीडिया लवर भी हैं अवनीत
इन दिनों अवनीत अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक्स के कारण सुर्खियों में रहने लगी हैं. वहीं, दूसरी ओर अवनीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने नए लुक्स शेयर करती रहती हैं. अब अवनीत ने फिर से अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है.
अवनीत ने फ्लॉन्ट किया नया लुक
तस्वीरों में अवनीत पिंक कलर का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है.
इस दौरान वह कैमरे के सामने अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए अवनीत ने मिनिमल मेकअप किया है और बालों को बांधा है.
तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
इस लुक को अवनीत ने स्टाइलिश हेयर बैंड और ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया है. वह देसी लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं. यहां अवनीत बेबाकी के साथ अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके इस लुक की तारीफें करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगी अवनीत
अवनीत कौर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आने वाली हैं. बता दें कि वह महज 20 साल की उम्र में टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अवनीत कौर रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'मदार्नी' में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढे़ं- Semkhor Movie Protest: फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी बच्ची की मौत, अब मामला आया सामने