नई दिल्ली: 'बिग बॉस 17' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. आज देशभर के लोग उनकी अदाओं और खूबसूरती पर फिदा रहते हैं, लेकिन आयशा ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने अपने दम पर एक पहचान हासिल की है. इसी बीच अब आयशा ने खुलासा किया है कि वह कास्टिंग काउच के दर्द से गुजर चुकी हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि बचपन में उनका शोषण भी हुआ है.


फोटोशूट के लिए दिया था जालीदार टॉप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉटरफ्लाई को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि करियर के शुरुआत समय में उन्होंने एक एजेंसी जॉइन की थी. ये किसी एजेंसी के साथ आयशा का पहला अनुभव था. आयशा ने बताया, 'फोटोशूट की बात हो रही थी. मुझे 3-4 कपड़े दिए गए. इसमें से एक ब्लैक नेट का टॉप था, जिस मुझे फोटोशूट के लिए पहनना था. मुझे इसके अंदर पहनने के लिए इनर दी जाएगी शायद, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने हम बस यहीं तक कि फोटोज क्लिक करेंगे.'


बड़ी हस्तियों का लिया जाता है नाम


आयशा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'वो लोग जब भी आपको ऐसे फोटोशूट के लिए अप्रोच करेंगे तो कि अरे माधुरी ने भी ऐसा ही किया था. इसके बाद वह वो सामने कई बड़े-बड़े सितारों के नाम लेंगे जो आज बहुत सक्सेसफुल हो चुके हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि हम बस आपके चेहरे तक की फोटोज क्लिक करेंगे.'


ऑटो में हुई थी बदतमीजी


आयशा ने दूसरे इंसिडेंट बताते हुए कहा, 'उस दिन मैं ऑटो से सफर कर रही थी. मैंने वनपीस कैरी किया था, जो घुटनों तक था. इस घटना को 2 साल हो चुके हैं. मेरे ऑटो ड्राइवर ने कहा कि दीदी कोई हमारा पीछा कर रहा है. मुझे लगा कि मैं इंस्टाग्राम पर थोड़ी फेमस तो हो ही चुकी हूं, तो शायद कोई फैन होगा. इसके बाद वह कार मेरे ऑटो के बराबर तक पहुंच गई. उसमें बैठे शख्स ने अपने हाथ मेरे पैरों की ओर बढ़ाए और पकड़ने की कोशिश करने लगा. इस दौरान मेरा ऑटो चल रहा था. मैं बता नहीं सकती उस समय मेरी हालत कैसी थी.'


अंकल ने की थी घटिया बात


आयशा ने आगे अपनी लाइफ की सबसे खराब घटना बताई. उन्होंने कहा, 'उस वक्त हम मलाड में रहते थे. मैं सेव पुरी खाने के लिए नीचे गई थी. वापस आई तो देखा कि एक अंकल थे वहां, उम्र में वो मेरे पापा से भी बड़े लग रहे थे. वह मेरे पास आए. मुझे लगा कि शायद वो मुझे या मेरे पापा को जानते होंगे.' आयशा ने बताया कि उस आदमी ने उनके करीब आकर उनके ब्रेस्ट पर भंदा कमेंट किया, जिसे सुनकर वह दंग रह गई थीं.


ये भी पढ़ें- Animal के करवा चौथ सीन पर उड़ा था रश्मिका मंदाना का खूब मजाक, एक्ट्रेस के जवाब देते हुए बताया सेट का माहौल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.