Mahant Raju Das on Pathaan: ट्विटर से छिड़ी बेशर्म रंग की जंग ओब राजनीतिक मुद्दा बन चुकी है. राजनीति और धार्मिक संगठन फिल्म को लेकर कड़ा रुख अपनाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अयोध्या के महंत राजू दास का भी ऐसा ही भड़काऊ बयान सामने आया है. महंत राजू दास ने पटान का बहिष्कार करने की अपील की है.


सनातन धर्म का उड़ाया मजाक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंत राजू दास ने कहा है कि मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि जिन भी थिएटर में पठान दिखाई जाए उन्हें फूंक दो. राजू दास ने शाहरुख कान पर सनातन धर्म का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए ये तीखा प्रहार किया है. महंत राजू दास भगवा रंग को लेकर भी काफी आहत दिखाई दिए.


भगवा को पहुंचाई ठेस


महंत राजू दास ने आगे कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहते हैं कि सनातन धर्म का मजाक कैसे बनाया जाए. हिंदू देवी देवताओं का अपमान कैसे किया जाए. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने साधु संतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई है. यह बेहद बुरा है.


जलाओ थिएटर


ऐसे में महंत राजू दास ने कठोर रवैया अपनाते हुए पूछा कि क्या जरूरत थी फिल्म में भगवा का इस्तेमाल बिकनी के रूप में करने की और नंगा प्रदर्शन करने की. इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्वाई होनी चाहिए. मैं लोगों से दरख्वास्त करता हूं कि वो फिल्म को बॉयकॉट करें और जहां भी फिल्म लगे उस थिएटर को फूंक दे. जैसे के साथ तैसा व्यवहार किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Video: 'बिग बॉस 16' में अब्दू रोजिक हुए शर्टलेस, पीठ पर लिपस्टिक से लिखवाया आई लव...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.