नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana) का बड़े पर्दे तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया, जिसके बाद एक्टर को फिल्म 'विक्की डोनर' से ब्रेक मिला. आयुष्मान ने अपनी पहली ही फिल्म से समीक्षकों से लेकर हर किसी का दिल जीत लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


'विक्की डोनर' जैसी फिल्म में काम करना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं है क्योंकि फिल्म रूढ़िवादी सोच पर चोट कर रही है. वहीं आयुष्मान की फिल्मों की लिस्ट देखें तो उन्हें हमेशा ही ऐसे किरदारों को निभाते हुए देखा गया है जो समाज के दकियानूसी सोच को पेश करती है और लोगों को नए तरीके से सोचने के लिए मजबूर करती है. 


हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि एक कलाकार के रूप में उनका उद्देश्य लोगों को लगातार यह बताना है कि वे खुद को या दूसरों को स्टीरियोटाइप न समझें. उन्होंने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के दो साल पूरे होने पर बात करते हुए कहा कि उनकी फिल्म उद्देश्य यही था.


ये भी पढ़ें-OTT डेब्यू करने जा रहे हैं शाहरुख खान! करण जौहर ने दी जानकारी.
 
आयुष्मान ने कहा कि जानबूझकर या अनजाने में हम लगातार अपने आस-पास की हर चीज को स्टीरियोटाइप करने के लिए बाध्य होते हैं. कभी-कभी हमें यह भी पता नहीं होता है कि हम या तो स्टीरियोटाइप हो रहे हैं या दूसरों को स्टीरियोटाइप कर रहे हैं.


बता दें कि स्टीरियोटाइप का मतलब होता है किसी सामाजिक समूह (जैसे किसी धर्म या जाति) के बारे में आम जनता के मन में पारम्परिक रूप से घर की गई धारणा. फिल्म के माध्यम से इस महत्वपूर्ण संदेश को व्यक्त करने की इस कोशिश के लिए स्टार ने निर्देशक राज शांडिल्य और फिल्म निर्माता एकता कपूर को श्रेय दिया.


फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की स्क्रिप्ट पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि उन्हें इसकी कहानी इसलिए पसंद आई क्योंकि इसने हमें खुद को स्टीरियोटाइप नहीं करने के लिए कहा था. इसने हमें बताया कि जब हम इस चक्र को तोड़ते हैं, तो हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने पूजा बनने का फैसला किया तो मेरे किरदार करमवीर ने खुद को रूढ़िबद्धता से अलग कर दिया. मेरे लिए यह एक ताजा और विघटनकारी विचार था. मैं लगातार ऐसे विषयों की तलाश में रहता हूं, जो अलग हों और दर्शकों को एक संदेश देते हों.


आयुष्मान ने खुलासा किया कि अगर वह रूढ़ियों को तोड़ने के मिशन पर बने रहे तो एक अभिनेता के रूप में उन्हें संतुष्टि मिलेगी.


ये भी पढ़ें-MTV Video Music Awards: Justin Bieber को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन, देखिए लिस्ट.


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान (Ayushmann Khurrana Upcoming Films) की आगामी फिल्मों में 'अनेक', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'डॉक्टर जी' शामिल है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.