Babil Khan को फिर सताई पिता इरफान खान की याद, तस्वीरें शेयर कर बयां किया दर्द
Babil Khan: दिवंगत एक्टर इरफान खान को हर कोई याद करता है. भले ही आज वह हमारे बीच न हो, लेकिन उनके किरदार आज भी जहन में बसे हुए हैं. वहीं बाबिल खान भी अपने पिता को याद कर भावुक हो गए.
नई दिल्ली: Babil Khan: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सिनेमाजगत में अपना नाम बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इरफान खान की चौथी बरसी से एक दिन पहले बाबिल ने हाल ही में अपने पिता की कुछ फोटो शेयर की हैं. इसके साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है. अपने नोट में उन्होंने अपने पिता से कभी भी न हारने का एक वादा किया है.
शेयर की फोटोज
इरफान खान की तस्वीरें को शेयर करते हुए बाबिल खान काफी इमोशनल हो गए. इन तस्वीरों में दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के सेट की फोटो हैं. इन तस्वीरों को देखकर इरफान के फैंस को उनकी याद आ गई है. बाबिल ने अपने पोस्ट में बताया कि वह अपने पिता से कितना प्यार करते हैं औऱ कभी भी उनकी तरह हार नहीं मानेंगे.
इनोशनल कर देगा कैप्शन
बाबिल खान ने नोट साझा करते हुए लिखा- 'आपने मुझे एक योद्धा बनने की सीख दी है, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना भी सिखाया है. आपने मुझे आशा रखने और मुझे लोगों के लिए लड़ना भी सिखाया. आपके पास फैन नहीं है, यह आपका एक परिवार है. मैं आपसे वादा करता हूं बाबा जब तक आप मुझे नहीं बुलाएंगे, मैं अपने लोगों और हमारे परिवार के लिए लड़ता रहूंगा. मैं हार नहीं मानूंगा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.'
इंस्टा स्टोरी देख चौंक गए थे लोग
कुछ दिन पहले भी बाबिल ने एक क्रप्टिक पोस्ट किया था. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो उन्होंने बाद में डिलीट कर दी थी. उनके इस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसके मुताबिक, उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था, 'कभी-कभी मुझे हार मानने और बाबा के पास जाने का मन करता है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़