नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. इसके अलावा राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) की फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) की रिलीज डेट को भी कुछ कारणों की वजह से आगे बढ़ा दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दो फिल्मों की रिलीज डेट टली 


इन दिनों आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म देखने के लिए दर्शकों के अंदर एक अलग ही उत्साह होता है. फैंस काफी लंबे वक्त से आमिर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- रवीना टंडन ने दिखाया ट्रेडिशनल अवातार, येलो लहंगे में ढाया सितम


अब इस दिन रिलीज होगी आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’


मीडिया रिपोट्स की मानें तो फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज को कुछ कारणों की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है. ये फिल्म बहुत बड़ी ड्रामा फिल्म होने वाली है. आमिर खान की ये फिल्म अगले यानी कि 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हो सकती है. बता दें कि आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी. ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिसियल रीमेक है. 


आगे बढ़ी 'बधाई दो' की रिलीज डेट


वहीं, अगर बात राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) की फिल्म 'बधाई दो' (Badhaai Do) की करें तो मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी है. ये फिल्म आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' का सीक्वल है. पहले ये फिल्म अगले साल यानी साल 2022 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. मेकर्स और फिल्म की स्टार कास्ट ने इसकी जानकारी दी है.


4 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म



मेकर्स ने फैंस के बीच एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'लव की अब नई डेट आ गई है. बधाई दो अब प्यार के महीने में थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की नई रिलीज डेट 4 फरवरी है. हम आपको बड़े पर्दे पर ये फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जल्द मिलते हैं'. 


ये भी पढ़ें- उर्फी जावेद ने फिर पार की सारी हदें, बोल्डनेस दिखाने के लिए अब पहनी ऐसी ड्रेस


फैंस को करना होगा इंतजार 


अब फैंस के साथ-साथ तमाम दर्शकों को राजकुमार-भुमि की 'बधाई दो' और आमिर-करीना की 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.