Ban On Movie Reviews: फिल्मों के रिव्यू पर लगने जा रहा है बैन? हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनाया फैसला
Ban On Movie Reviews: फिल्म रिलीज होते ही ऑडियंस सबसे पहले सोशल मीडिया पर रिव्यूज देखने के लिए पहुंच जाती है. इसी बीच अब TFAPA की ओर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अब मद्रास हाई कोर्ट का फैसला आ गया है.
Ban On Movie Reviews: किसी भी फिल्म के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर उसके रिव्यूज की बाढ़ आ जाती है. दर्शक अपनी पसंद के अनुसार फिल्मों को लेकर अपनी राय रखने लगते हैं. जहां एक ओर कुछ लोगों को फिल्म पसंद आती है तो वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो फिल्मों में कमियां निकालते हुए इन्हें खराब रेटिंग देने लगती हैं. माना जा रहा है कि इसका सीधा असर किसी भी फिल्म की कमाई पर पड़ता है. हालांकि, अब जल्द ही ये सिलसिला बंद हो सकता है.
'कंगुवा' की रिलीज के बाद दायर हुई याचिका
फिल्मों के रिव्यूज को लेकर हाल ही में तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (TFAPA) ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि किसी भी फिल्म की रिलीज के कम से कम तीन दिनों तक कोई रिव्यू नहीं किया जाना चाहिए. तीन दिनों के लिए हर फिल्म रिव्यू पर बैन लगना चाहिए. एसोसिएशन की ओर से यह याचिका साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज के बाद दायर की गई है.
तमिलनाडु सरकार से किया आग्रह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (TFAPA) की इस याचिका पर मंगलवार, यानी आज 3 दिसंबर, 2024 को सुनवाई हो रही है. एसोसिएशन ने केंद्र और तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया है कि वह फिल्मों के रिव्यूज को लेकर दिशा-निर्देश जारी करें. एसोसिएशन के मुताबिक, फिल्मों को नेगेटिव रिव्यू मिलने के कारण कमाई के मामले में ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है.
कमाई में मिल सकता है फायदा
तमिल फिल्म एक्टिव प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का कहना है कि रिव्यू पर दिशा-निर्देश जारी करने से फिल्म के निर्माताओं को होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है. वहीं, सभी फिल्मों की कमाई में भी काफी इजाफा देखने को मिल सकता है.
'कंगुवा' में बहाया पानी की तरह पैसा
बता दें कि शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कंगुवा' के लिए इसकी स्टार कास्ट और डायरेक्टर के साथ-साथ पूरी ही टीम ने कड़ी मेहनत की थी. फिल्म के लिए खासतौर पर हॉलीवुड के एक्शन एक्सपर्ट्स को हायर किया गया था. वहीं, हर एक सीन और स्टार्स को लुक को भी दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी. इसके बावजूद फिल्मों को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज न मिलने के कारण यह बॉक्स ऑफिस पर टिकी नहीं रह पाई.
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी नहीं ले रहे फिल्मों से रिटायरमेंट, अब बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.