Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने बीते सोमवार को एक ऐसा पोस्ट शेयर किया कि उनके फैंस से लेकर मशहूर फिल्मी सितारे भी हैरान रह गए. एक्टर ने बताया था कि 2025 में उनकी आखिरी दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इसके बाद से ही उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. ऐसे में कहा जाने लगा कि विक्रांत ने इंडस्ट्री से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. हालांकि, अब एक्टर ने अपने पोस्ट का सच जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इंडस्ट्री से रिटायरमेंट नहीं ले रहे.
लोगों ने निकाला गलत अर्थ
विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि वह इंडस्ट्री नहीं छोड़ रहे हैं. लोगों ने उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला है. एक्टर का कहना है कि वह फिलहाल कुछ वक्त के लिए सिर्फ काम से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब बर्न आउट हो गए हैं और लगातार काम करने का असर उनकी हेल्थ पर भी नजर आने लगा है. इसीलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है.
विक्रांत हो रहे हैं हेल्थ इश्यूज
विक्रांत ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. मैं बस थक गया हूं और मुझे अब फिलहाल एक लंबे ब्रेक की जरूरत है. घर की बहुत याद आती है और हेल्थ भी खराब होने लगी है. लोगों ने बस मेरी बातों को गलत ढंग से समझा.' अब विक्रांत का ये स्टेटमेंट भी काफी वायरल होने लगा है. वहीं, उनके चाहने वालों ने चैन की सांस ली है.
विक्रांत मैसी ने किया था ऐसा पोस्ट
गौरतलब है कि विक्रांत ने सोमवार को अपने पोस्ट में लिखा, 'नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का वक्त शानदार रहा. मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है एक पति, पिता और बेटे एक एक्टर के रूप में भी में फिर से संभलने और घर वापसी करने का.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इसलिए आने वाले 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद, हर एक चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए. हमेशा आभारी रहूंगा!'
ये भी पढ़ें- क्या इस डर से विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला? जानिए क्या है मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.