पॉपुलर थ्रिलर फिल्म जी 2 में हुई बनिता संधू की एंट्री, साउथ इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल
तेलुगू एक्टर अदिवी शेष ने जासूसी-थ्रिलर फिल्म जी2 में एक्ट्रेस बनिता संधू की एंट्री हुई है. फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं.
नई दिल्ली: तेलुगू एक्टर अदिवी शेष ने जासूसी-थ्रिलर फिल्म जी2 में एक्ट्रेस बनिता संधू का वेलकम किया. अदिवी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, मैं बनिता का जी2 की दुनिया में गर्मजोशी से स्वागत करता हूं, मैं एक अद्भुत सहयोग की आशा करता हूं.
ग्लोबल फिल्म है
एक्टर ने आगे कहा, वह हिंदी, इंग्लिश और अब तेलुगु प्रोजेक्ट कर रही है. एक ग्लोबल एक्ट्रेस के लिए ग्लोबल फिल्म. इसे डायरेक्ट विनय कुमार करेंगे. शूटिंग जल्द शुरू होगी. बनिता बॉलीवुड में अक्टूबर और सरदार उधम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
बनिता ने कही ये बात
इस बारे में बात करते हुए, बनिता ने कहा, यह मेरी पहली अखिल भारतीय फिल्म है और मैं ऐसी अविश्वसनीय, दूरदर्शी टीम के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह ऐसी भूमिका है जो मैंने पहले कभी नहीं की है. मैं दर्शकों के सामने बिल्कुल नए अवतार में आऊंगी. इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए रचनात्मक आनंद होगा.
फिल्म की कोई खासन जानकारी नहीं
जी2 का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल, पीपल मीडिया फैक्टरी, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के साथ मिलकर कर रहे हैं. वहीं विनय कुमार सिरिगिनेडी अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म का विवरण गुप्त रखा गया है, इसलिए अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 11: शोएब इब्राहिम ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, बोले- 'बहुत मेहनत की यहां आने तक...'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.