नई दिल्ली:Barbie and Meg 2 The Trench: प्राइम वीडियो ग्लोबल ब्लॉकबस्टर, बार्बी और मेग 2: द ट्रेंच के प्रीमियर के साथ भारत भर के फिल्म प्रेमियों के लिए दोहरी सौगात लेकर आ रहा है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ हफ्तों के भीतर लॉन्च होने वाली. तो जिन लोगों ने फिल्म का मजा सिनेमाहॉल में नहीं ले पाया है, वह अब घर बैठे फिल्म का आनंद उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Barbie प्राइम पर होगी रिलीज



बार्बी फिल्म का क्रेज आम से लेकर खास तक हर इंसान पर देखने को मिला था. दर्शकों के साथ-साथ स्टार्स भी बार्बी के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी बार्बीलैंड में बार्बीज़ के बारे में है, जिनमें से एक स्टीरियोटाइप बार्बी होती है. मार्गोट रॉबी ने बार्बी का किरदार निभाया हैं. ग्रेटा गेरविग द्वारा निर्देशित और नूह बाउम्बाच के साथ लिखित, बार्बी रिलीज़ होने पर एक कल्चरल फिनॉमिना बन गई, और साल की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस सफलताओं में से एक के रूप में उभरी है. बार्बी अब प्राइम वीडियो पर 499 रुपए में रेंट पर देखी जा सकती है.


 Meg 2 The Trench का ओटीटी प्रीमियर


2018 की फिल्म, द मेग की अगली कड़ी, मेग 2: द ट्रेंच जोनस टेलर (जेसन स्टैथम) पर आधारित है. जो एनवायरमेंटल क्राइम  से लड़ने में शामिल रहे हैं, साथ ही मारियाना ट्रेंच के गहरे हिस्से की जांच में मैना वन की मदद भी करते हैं. जॉन होएबर, एरिच होएबर और डीन जॉर्जारिस की पटकथा पर बेन व्हीटली द्वारा निर्देशित, मेग 2: द ट्रेंच, स्टीव अल्टेन के 1999 के नॉवेल द ट्रेंच पर आधारित है. रिलीज के बाद फिल्म को ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस सफलता हासिल हुई थी. दर्शक इस एक्शन-एडवेंचर को 18 सितंबर से प्राइम वीडियो पर रेंट पर ले सकते हैं.


बता दें, प्राइम वीडियो पर मूवी रेंटल इसके मनोरंजन बाज़ार की पेशकश का एक विस्तार है, और प्राइम सदस्यों के साथ-साथ उन लोगों को भी, जो अभी तक प्राइम सदस्य नहीं हैं, नई और लोकप्रिय भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों के लिए घर पर, थिएटर जैसी शुरुआती पहुंच प्रदान करता है, जिसमें प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध टाइटल्स से परे भी फिल्में और सीरीज शामिल हैं. 
 


इसे भी पढ़ें:  Prachi Desai Birthday: जब बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने अंजान देश पहुंची थीं प्राची देसाई, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.