BCCI ने की वीमेंस प्रीमियर लीग के गैंड ओपनिंग की तैयारी, ये फिल्मी हस्तियां मचाएंगी धमाल
4 मार्च से शुरु हो रहे महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है. इस सीजन के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड कई फेमस कलाकारों को बुलाया गया हैं. जो ओपनिंग सेरेमनी में परफॉमेंस देंगे. महिला प्रीमियर लीग 4 मार्च से 26 मार्च तक होंगा जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन चार मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस लीग के आगाज एक शानदार ओपनिंग सेरमनी से होगा, जिसमें बॉलीवुड के स्टार चार चांद लगाएंगे. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स परफॉर्म करते दिखाई देंगे. वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि इस लीग के पहले सीजन की शुरुआत भव्य रहने वाली है.
ओपनिंग सेरेमनी में कौन से बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करेंगे
ओपनिंग सेरेमनी में हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार कियारा आडवाणी और कृति सेनन अपनी डांसिंग परफॉर्म से धमाल मचाएंगी. कियारा और कृति के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लो भी अपनी शानदार गायकी इस डब्लूपीएल के रंगमंच में समां बाधेंगे. वहीं दिग्गज सिंगर शंकर महादेवन विमेंस प्रीमियर लीग का एंथम सांग गाएंगे. 4 मार्च को लीग के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रखी गई है. वीमेंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरुआत शाम 5:30 बजे से हो जाएगी. विमेंस प्रीमियर लीग में महिलाओं की एंट्री बिलकुल मुफ्त होगी. टिकट होगी लेकिन उसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा.
वीमेंस प्रीमियर लीग में कितने मैच खेले जाएंगे
बता दें कि इस पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 23 दिन में 22 मैच खेले जाएंगे. 26 मार्च को WPL चैंपियन का फैसला होगा. मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल 'स्पोर्ट्स-18', 'स्पोर्ट्स-18 1HD' और 'स्पोर्ट्स-18 खेल' पर किया जाएगा. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.
कौन-कौन सी टीमें ले रही हैं हिस्सा?
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स.
कहां खेले जाएंगे मैच?
सभी मुकाबले मुंबई के दो स्टेडियम में खेले जाएंगे. 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में और 11 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant Police: आदिल को जेल भेजकर खुद पुलिसवाली बनीं राखी सावंत, जानिए क्या है मामला