नई दिल्ली: Sreela Majumdar Died: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार जिन्होंने  अपनी अनोखी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया था उन्होंने  65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन की खबर से पूरी कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं रहीं श्रीला मजूमदार 


श्रीला 13 से 20 जनवरी तक टाटा मेडिकल कैंसर सेंटर अस्पताल में भर्ती थीं. इसके बाद उन्हें घर लाया गया था. श्रीला के पति एसएनएम आब्दी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में वह बीमार हो गई थीं. उस वक्त वह घर पर ही थीं. उनके बेटे सोहेल आब्दी अपनी पढ़ाई के लिए लंदन में रहते हैं. अपनी मां की शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण वह देश लौट आए.


'परशुराम' से शुरू किया था करियर  


श्रीला को आखिरी बार बड़े पर्दे पर कौशिक गंगोपाध्याय की फिल्म 'पालन' में देखा गया था. लेकिन आखिरी बार उन्हें आफ स्क्रीन पिछले साल अलीपुर जेल संग्रहालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विजया सम्मेलन कार्यक्रम में देखा गया था. 1980 में मृणाल सेन की फिल्म 'परशुराम' ने श्रीला को अभिनय की दुनिया से परिचित कराया. श्रीला तब 16 साल की थीं. श्रीला को हमेशा अन्य फिल्मों में देखा गया है. उन्होंने शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों के साथ भी अभिनय किया था.


कब होगा एक्ट्रेस का अतिंम संस्कार?


एक्ट्रेस के निधन की खबर से उनका परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सूत्रों के हवाला से बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार कोलकाता में ही किया जाएगा. खरजी, चोख, नागमोती,असोल नकोल, अभिसिंधि, द पार्सल और अमर पृथ्वी जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए श्रीला मजूमदार को हमेशा याद किया जाएगा. बंग्ला सिनेमा जगत में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें- Ira Khan Family Pics: आइरा खान ने शेयर की शादी की तस्वीरें, आमिर खान ने लूटी महफिल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.