नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) के घर हाल ही में ढेर सारी खुशियों ने दस्तक दी है. दरअसल, बीते 3 अप्रैल को ही उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद से ही भारती आराम कर रही थीं और अपने नवजात बच्चे के साथ पूरा वक्त बिता रही थीं. लेकिन उन्होंने कुछ और समय तक आराम करने की बजाय काम पर वापसी करने का फैसला कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामने आया भारती का वीडियो


जी हां, बेटे के जन्म के सिर्फ 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट आई हैं. उन्हें हाल ही में टीवी शो 'हुनरबाज' के सेट पर स्पॉट किया गया, जिसे अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त भी वह पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट कर रही थीं. अब उन्होंने वापस से अपनी कमान संभाल ली है. ऐसे में भारती का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.


बहुत रोईं भारती


वीडियो में भारती पैपराजी से बात करते हुए उन्हें बता रही हैं कि घर से बाहर आने से पहले वह बहुत रोई हैं.



उन्होंने कहा, 'आज मैं बहुत रोई हूं. क्योंकि बेबी अभी सिर्फ 12 दिन का है, लेकिन काम तो काम है.' भारती ने आगे बताया कि वह अपने दूसरे शो 'खतरा खतरा खतरा' में भी लौट रही हैं. इसी के साथ उन्होंने शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया.


वायरल हुआ वीडियो


भारती सिंह का ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस पर कई अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. खासतौर पर काम के प्रति भारती की कड़ी मेहनत और ईमानदारी को लोगों ने खूब सराहा है.


ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की बेटी फोटोशूट के लिए फिर हुईं बोल्ड, कैमरे के सामने बिखेरे जलवे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.