नई दिल्ली:Paras Chhabra Birthday: 11 जुलाई 1990 को दिल्ली में जन्में पारस छाबड़ा अपनी पंच लाइनों से चर्चा बटोर चुके हैं. बिग बॉस 13 के घर में धमाल मचा पारस ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. एक्टर की रील और रियल लाइफ ने खूब लाइम लाइट बटोरी है. आज पारस का बर्थडे है तो जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचपन से था एक्टिंग का शौक


टीवी की दुनिया का जाना माना नाम बन चुके पारस का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा. जब वह महज तीन साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था. उस दौरान उनकी मां ने मेहनत कर उनका पालन-पोषण किया. बता दें कि जब पारस 11वीं में पढ़ रहे थे, उस दौरान ही घर चलाने के लिए मॉडलिंग करने लगे थे. उन्होंने ग्रेजुएशन ओपन यूनिवर्सिटी से की है. घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक्टर ने कवर फैक्ट्री , कॉल सेंटर, कैब सर्विस, जिम, सैलून, कोल्ड स्टोरेज में भी काम किया है.


टीवी की दुनिया में ऐसे की एंट्री


पारस ने मॉडलिंग के दौरान कई नामी ब्रैंड्स के लिए शूट किया. वहीं, 'स्प्राइट', 'जिलेट', 'जियोनी मोबाइल' और 'जियो' के विज्ञापनों में भी एक्टर दिखाई दिए हैं. टीवी डेब्यू की बात करें तो पारस ने साल 2012 के दौरान डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला सीजन 5' से छोटे पर्दे पर एंट्री की था और आकांक्षा पोपली संग जोड़ी बनाकर खिताब अपने नाम किया था. 


इन शोज में आए नजर


साल 2013 में पारस सारा खान के साथ 'नच बलिए 6' में वाइल्ड कार्ड के साथ नजर आए थे. उस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे. दोनों शो तो वह नहीं जीत पाए, लेकिन यह जोड़ी एक फिल्म एम 3- मिडसमर मिडनाइट दिखी थी. 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद पारस ने छोटे पर्दे पर वापसी की और स्प्लिट्सविला 8 में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट दिखे. वहीं वह बड़ो बहू, अधूरी कहानी हमारी, आरम्भ: कहानी देवसेना की, कलीरें और कर्ण संगिनी आदि सीरियल में दिखे. सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पारस का रावण का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था. 


ये भी पढ़ें- Kissa-E-Zohra-Sehgal: शादी से बचने के लिए तीन बार हुईं फेल, खुद को कहती थीं बदसूरत, 25 साल तक इस वजह से भारत नहीं लौटी थीं जोहरा सहगल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.