Bigg Boss 15: अफसाना खान ने की खुद को चाकू से मारने की कोशिश, मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता!
बिग बॉस 15 टीवी शो में अफसाना खान चाकू से खुद पर हमला करने की कोशिश करती हैं. इस शो से अफसाना को बाहर निकाल दिया जाता है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को कुछ खतरनाक देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शो में अफसाना (Afsana Khan) खुद पर ही चाकू से हमला करने की कोशिश करती हैं. हालांकि, इस शो में अफसाना जो गलत कदम उठाती हैं, उसकी सजा भी उन्हें मिलेगी.
तीन लोगों को वीआईपी कमरे में एंट्री के लिए उमर ने दिया पास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसाना खान को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा, शो में एक बेहद शानदार टर्निंग पॉइंट भी आने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि शो में कैप्टन उमर रियाज (Umar Riyaz) को एक टास्क दिया गया है. कैप्टन अपने साथ तीन सदस्यों को वीआईपी रूम में ले जा सकते हैं.
अफसाना को टिकट देने से इनकार करते हैं उमर
मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि कैप्टन अफसाना को वीआईपी टिकट देने से मना कर देते हैं. यह बात अफसाना को बिल्कुल नागवार लगती है, जिसके बाद चाकू से एक्ट्रेस खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं.
ये भी पढ़ें- बच्ची ने मधुर आवाज में सुनाई अमृता प्रीतम की कविता, सुनकर खुश हो जाएंगे आप
खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए चाकू उठाती हैं अफसाना
शो के लेटेस्ट अपडेट पर बात करें तो कैप्टन उमर रियाज तीन लोगों को वीआईपी रूम में एंट्री के लिए पास देते हैं. इस दौरान वह अफसाना को पास नहीं देते हैं, इसी बात पर अफसाना अपना आपा खो देती हैं. अफसाना जाकर किचन एरिया में बैठ जाती हैं और घरवालों से कहती हैं कि वो सबकी टारगेट हैं, लोग उन्हें यहां से निकालना चाहते हैं. ये कहते हुए अफसाना चीखने चिल्लाने लगती हैं और खुद को नुकसाने पहुंचाने के लिए गुस्से में चाकू उठा लेती हैं.
ये भी पढ़ें- Chhorii Teaser: इस दिन आपको डराने आ रही हैं नुसरत भरूजा, जानिए क्या है कहानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.