Bigg Boss 15 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती ट्रॉफी, विनर को मिली इतनी प्राइज मनी
Bigg Boss 15 Winner: सलमान खान की होस्टिंग वाले रियलिटी शो `बिग बॉस 15` को आज अपने इस सीजन का विनर मिल गया है, जिसका फैंस को लंबे से इंतजार था और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को रविवार को अपना विनर मिल गया है. इस सीजन को मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम कर लिया है. जबकि प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) फर्स्ट रनर-अप साबित हुए, वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundra) शो में दूसरे रनर-अप बने. तेजस्वी को अब शो की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है.
ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे 5 कंटेस्टेंट
ग्रैंड फिनाले में 5 टॉप कंटेस्टेंट्स में से निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) 10 लाख रुपये लेकर खुद ही शो से बाहर हो गए थे, जिसे शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भी सही बताया.
इसके बाद मुकाबला सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी, करण, प्रतीक और शमिता शेट्टी के बीच बचा था. हालांकि, वोटों की कमी के कारण शमिता भी शो से एलिमिनेट हो गईं.
सितारों ने बढ़ाई शोभा
बता दें कि बिग बॉस के मंच पर चार चांद लगाने के लिए टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. जहां एक ओर शो के पिछले विनर्स श्वेता तिवार, गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और उर्वशी ढोलकिया ने घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स को 10 लाख रुपये मनी ऑफर की. वहीं दीपिका पादुकोण घर में जाकर शमिता को अपने साथ लेकर आईं.
पहली बार दो भागों में हुआ टेलीकास्ट
'बिग बॉस' के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ग्रैंड फिनाले एपिसोड को एक ही दिन में दो भागों में टेलीकास्ट किया गया है. रविवार 8 बजे शुरू हुए इस शो के बीच में 10 से 11 बजे तक नए शो 'हुनरबाज' का टेलीकास्ट हुआ. इसके बाद एक बार फिर से बिग बॉस 15 शुरू कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' में दिखीं रश्मिका मंदाना Oops मूमेंट का हुईं शिकार, फोटोज हुए वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.