Bigg Boss 16 में ज्योतिष ने खोले गहरे राज, अर्चना गौतम को बताया काली जुबान!
Astrologer in Bigg Boss House: बिग बॉस 16 में कई घरवालों का दिल टूटने वाला है क्योंकि उन्हें लेकर ऐसी बातें सामने आई हैं जिसे वो सबसे छिपाकर रखना चाहते थे. फिलहाल अर्चना गौतम की हवाइयां उड़ने लगी हैं.
Bigg Boss 16 Promo: रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में तब धमाल मचा जब ज्योतिष सौरीश शर्मा ने सबके चेहरे के नकाब को उतार फेंक दिया. सौरीश शर्मा ने हर कंटेस्टेट का भूत, वर्तमान और भविष्य बताया. ऐसे में कई हैरतअंगेज खुलासे हुए. घरवालों के चेहरे तो डर के मारे पीले पड़ गए. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ और बेहतर करने का नुस्खा भी मिल गया.
तोड़ दो रिलेशन
ज्योतिष ने प्रियंका शर्मा के रिलेशनशिप को लेकर एक ऐसी बात कही कि सबके होश उड़ गए.बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में ज्योतिष ने प्रियंका को सलाह दी कि मुझे आपका और अंकित के रिलेशनशिप का अच्छा भविष्य नहीं दिख रहा है, वह बहुत धुंधला है. टाइम वेस्ट ना किया जाए. साथ ही प्रियंका क बताया गया कि घर से बाहर निकलने के बाद उनका भविष्य शानदार रहेगा.
निमृत का भविष्य
वहीं निमृत कौर को लेकर बताया कि आपके बहुत करीबी लोगों ने ही आपको धोखा दिया है. आपको क्रिएटिविटी की भूख है इसलिए आप अपने काम से संतुष्ट नहीं होती है. वहीं सबसे बड़ी खुशखबरी शिव को लेकर सामने आई ज्योतिष ने सलाह दी कि शिव को शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि शादी के बाद उनका भविष्य बहुत शानदार होगा.
घरवालों की बढ़ी टेंशन
ज्योतिष ने आगे अर्चना गौतम को लेकर कहा कि उनके पास ऐसी शक्ति है जो किसी के पास नहीं है. अर्चना की जुबान काली है. इसके बाद अर्चना भी कहती हैं कि ऐसा नहीं है बस मैं जो कहती हूं वो सच हो जाता है. इसके बाद घरवाले थोड़ा सहम जाते हैं और कहते हैं कि आपने तो हमें टेंशन ही दे दी.
ये भी पढ़ें- Heart Of Stone: आलिया भट्ट-गैल गैडोट का नया वीडियो आया सामने, इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.