नई दिल्ली: Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' में आए दिन हंगामा देखने को मिल रहा हैं. आने वाले एपिसोड में बिग बॉस में जमकर धमाल और ड्रामा देखने को मिलेगा. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच भद्दी गाली-गलौज होती नजर आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमसी स्टेन और अर्चना में हुई लड़ाई 



एक प्रोमो में अर्चना स्टेन से पूछती नजर आएंगी कि वह कितने समय तक रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि बाहर के दर्शक उन्हें वोट दे रहे हैं और वह कमरे की सफाई भी नहीं करते हैं. इसी वजह से स्टेन को गुस्सा आ गया, उन्होंने पूछ लिया कि क्या वह उनके पिता के नौकर हैं.


स्टेन को अर्चना ने बताया घटिया 
स्टेन पूछते हैं, "बिग बॉस और तेरी मां का ये हो गया क्या?"गुस्से में अर्चना उसे यह कहते हुए सुनाई देती है कि क्या उसे किसी के परिवार के बारे में इतनी बेहूदा बात करने में शर्म नहीं आती. अर्चना ने कहा, "जो दूसरे की मां की इज्जत नहीं कर सकता, वो घटिया है."


प्रियंका और साजिद खान में होगी लड़ाई 
आने वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क में भी प्रियंका चौधरी और साजिद खान के बीच लड़ाई होती नजर आएगी. घर का कप्तान बनने के लिए प्रियंका और साजिद खान के बीच बहस हो जाती है. साजिद खान कार्य के संचालक होते हैं ऐसे में वह प्रियंका को घर का कप्तान नहीं बनने देंगे. जिस वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती है. 


इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का हनी ट्रैप में किया इस्तेमाल, Ex आर्मी ऑफिसर पर भड़कीं हसिनाएं 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.