Bigg Boss 17: अभिषेक ने किया खुलासा, ईशा की मां ने कराया था ब्रेकअप
Bigg Boss 17: सलमान खान का पॉपुलर सीरियल बिग बॉस 17 में अभिषेक और ईशा के रिश्ता काफी चर्चा में रह चुका है. अभिषेक ने खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से ईशा और अभिषेक का ब्रेकअप हुआ है.
नई दिल्ली: सलमान खान का पॉपुलर सीरियल बिग बॉस 17 में इस बार लड़ाई-झगड़ों की वजह से एलिमिनेशन हो रहे हैं. मिड वीक एविक्शन में अभिषेक कुमार और कोरियन सिंगर औरा को घर से बाहर किया गया है. अभिषेक के घर से बाहर आते ही उनके फैंस काफी निराश हो गए. इस बीच अब अभिषेक ने खुलासा किया उनका और ईशा का ब्रेकअप कैसे हुआ है.
ईशा की मां बनी वजह
अभिषेक कुमार लास्ट एपिसोड में मुनव्वर से बातचीत में ईशा संग अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हैं. उन्होंने बताया कि किस वजह से उनका और ईशा का ब्रेकअप हुआ है. अभिषेक ने बताया है कि सीरियल उडारिया के सेट पर दिवाली सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उनका झगड़ा उनके ऑनस्क्रीन पिता से हुआ था. जिसके बाद अभिषेक उनके ऊपर चिल्ला पड़े जिसके बाद मेकर्स ने अभिषेक को सीन से हटा दिया.
ईशा ने अभिषेक के लिए स्टैंड लिया. ईशा ने मेकर्स से बोला कि वह शूटिंग नहीं करेगी जबतक अभिषेक को सीन में वापस न लिया जाए. इसके बाद मेकर्स ने ये बाते ईशा की मां को बता दी. इसके बाद से ही ईशा और अभिषेक के रिश्ते में दिक्कते आने लगी.
समर्थ संग भी हो सकता है ब्रेकअप
अभिषेक बोलते हैं कि जिस दिन इस शो के बाद ईशा की ग्रोथ समर्थ से ज्यादा हो गई बस उसी दिन उनका रिश्ता खत्म समझो. कोई और नहीं ईशा की मां ही उनका ब्रेकअप करवा देगी.
बिग बॉस से बाहर होंगे अभिषेक
अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच लड़ाई हुई, जिसमें दोनों ने एक दूसरे को काफी कुछ भला-बुरा बोला. समर्थ ने अभिषेक पर कंबल डालकर और तो कभी उनके मुंह में टिशू पेपर ठूंसकर उन्हें धकेल दिया, इससे चिढ़कर अभिषेक ने पलटकर उसे थप्पड़ मार दिया.
इसे भी पढ़ें: AR Rahman Birthday: जन्म से हिंदू थे ए.आर रहमान, जानें क्यों कबूल किया इस्लाम धर्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.