Bigg boss 17: सलमान खान के शो में होगी इस एडल्ट कंटेंट क्रिएटर की एंट्री, मिस इंडिया भी दिखाएंगी दम
Bigg boss 17: बिग बॉस 17 को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है. शो के टेलीकास्ट होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शो के नए कंटेस्टेंट से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं.
नई दिल्ली: Bigg Boss17: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 लगातार चर्चा में बना हुआ है. सलमान खान हाल ही में शो का प्रोमो लेकर आए थे. जिसमें उन्होंने दिल दिमाग और दम तीनों से कंटेस्टेंट्स को काम लेने की सलाह दी थी. अब शो के नए कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं, बताया जा रहा है कि शो में एडल्ट कंटेंट क्रिएटर भी 'बिग बॉस 17' में अपना जलवा दिखाएंगी.
बिग बॉस में हुई इस एडल्ट क्रिएटर की एंट्री
शो में टीवी के कई कपल और यूटुबर्स के नाम शामिल होने की खबर आ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो में 'सनी लियोन' और 'पामेला एंडरसन' के बाद इस सीजन में नए एडल्ट कंटेंट क्रिएटर की एंट्री होने जा रही है, ये क्रिएटर कोई और नहीं बल्कि 'शिल्पा सेठी' हैं. शिल्पा सोशल मीडिया पर 'किम कार्दशियन ऑफ इंडिया' के नाम से भी फेमस हैं. वो अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके अनोखे स्टाइल के पोस्ट काफी वारयल होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें भारी पॉपुलैरिटी मिलती है. बता दें, शिल्पा सबसे फेमस अमेरिकी-इंडियन इन्फ्लुएंसर पीपल में से एक मानी जाती हैं.
मनस्वी ममगई भी होंगी शो की हिस्सा
एक्ट्रेस और मिस इंडिया रह चुंकी मनस्वी ममगई भी 'बिग बॉस' के 17 वें सीजन में शामिल होने जा रही हैं. वह बिग बॉस के घर के अंदर 'सिंगल' कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी. उन्होंने 2010 में मिस इंडिया का खिताब जीता और चीन में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भारत को रीप्रेजेंट किया. मनस्वी ममगई भी सलमान खान के शो में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. मनस्वी को आखिरी बार काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में देखा गया था.
कब से देख सकेंगे शो?
बिग बॉस 17 का प्रोमो कुछ दिन पहले जारी किया गया था. 'बिग बॉस 17' कलर्स चैनल पर 15 अक्टूबर से दिखाया जाएगा. शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- व्हाइट आउटफिट पहन इतराईं अवनीत कौर, किलर अदाओं से किया मदहोश