Bigg Boss 17: इस वीकेंड वार में सलमान खान मुनव्वर पर फोड़ेंगे बम, मनारा के साथ बॉन्डिंग पर कही ये बात
Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे अभी तक कंटेस्टेंट्स समझ ही नहीं पाए हैं कि आखिर उन्हें क्या करना है. इस बार के वीकेंड का वार में सलमान खान के हत्थे इस बार फिर मुनव्वर फारूकी चढ़ेंगे को फटकार लगाते दिखेंगे.
नई दिल्ली: Bigg Boss 17: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 को लेकर हर दिन कोई न कोई बड़ा अपडेट सामने आता रहता है. इस वीकेंड का वॉर का पहला प्रोमो सामने आ चूका है जिसमें इस बार क्लास लगाने की बारी मुनव्वर दिख रही है. दो महीने से मुनव्वर गेम में बच-बचकर खेल रहे थे. फिर आयशा खान की एंट्री हुई और ने उनके आने से मुनव्वर का पूरी गेम ही बदल गया है.
मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती
मुनव्वर फारुकी की बात करें तो वो शुरू से ही मनारा चोपड़ा के साथ काफी क्लोज रहे हैं. उनका ज्यादातर वक्त उनके साथ ही बीतता था. मगर कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आई और दोनों में जमकर झगड़ा भी हुआ. अब हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड के आने से उनके लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
सलमान खान लगाएंगे मुनव्वर फारूकी की क्लास
प्रोमो में मुनव्वर फारूकी की क्लास लगने वाली है. मनारा चोपड़ा के साथ मुनव्वर के बिहेवियर से खफा सलमान भड़कते हुए दिखाई देंगे. सलमान ने मुनव्वर के बयान को क्वोट करते हुए कहा, "'मनारा अजीब वाइब देती है.' यह सारी चीजें उसके मुंह पर क्यों नहीं बोली गईं." जब मुनव्वर अपनी सफाई देने लगे तो सलमान ने उन्हें रोक दिया और कहा, "रुको, रुको मुनव्वर. अकेले-अकेले चलनो दो मुझे आज. आपकी वजह से मनारा नेशनल टीवी पर अटेंशन के लिए बहुत डेस्पेरेट लग रही है." लोग सलमान की इस बात से सहमति जाहिर कर रहे हैं और मुनव्वर को फेक बता रहे हैं.
मुनव्वर की एक्स ने शेयर किया पोस्ट
आयशा ने शो में आने से पहले मुनव्वर पर डबल डेटिंग का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि नाजिला से रिलेशन के बाद भी मुनव्वर ने उन्हें प्रपोज किय, जबकि उनसे नाजिला से अलग होने की बात कही थी. वहीं इस खुलासे के बाद नाजिला ने इंस्टाग्राम लाइव आकर मुनव्वर के मल्टीपल डेटिंग की बात कह कर उनसे अलग होने का खुलासा किया था. बता दें कि मुनव्वर ने 'लॉक अप' का पहला सीजन जीतने के बाद सोशल मीडिया पर नाजिला के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था. उन्होंने फोटो डालकर सोशल मीडिया पर रिलेशन ऑफिशियल किया था.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai: किसके साथ हो रही ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की तुलना? शेयर की थ्रोबैक फोटो