Bigg Boss 18: पिछले बाकी सभी इस सीजन की तरह अब 'बिग बॉस 18' का घर भी दो गुटों में बंटा हुआ दिख रहा है. एक तरफ जहां विवियन, अविनाश, एलिस और ईशा खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर घर के बाकी सब सदस्य खड़े हैं. बिग बॉस लगातार घरवालों को टास्क दे रहे हैं. अब एक टास्क के बाद विवियन डीसेना को घर का नया टाइम गॉड चुन लिया गया है. वहीं, बिग बॉस ने शो की शुरुआत में ही बता दिया था कि विवियन उनके लाडले हैं. ऐसे में अब टाइम गॉड बनने के बाद विवियन के तेवर अलग ही देखने को मिल रहे हैं. शो के कुछ प्रोमो जारी किए गए हैं, जिसमें उन्हें श्रुतिका पर भड़कते हुए देखा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवियन बने टाइम गॉड


कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर आने वाले एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए गए हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विवियन भड़कते हुए सभी घरवालों से कह रहे हैं, 'जिस-जिसने परांठे खाए हैं वो बता दो. मैं यहां चोर-पुलिस करने के लिए नहीं बैठा.'



इसके बाद शहजादे आगे आकर विवियन पर नाराज होते हुए कहते है कि वो अपनी आवाज नीचे करके बात करें. विवियन भी इस पर कहते हैं कि उनकी आवाज तो नीचे नहीं होगी.


श्रुतिका पर भड़के विवियन


प्रोमो में आगे दिखाया जाएगा कि विवियन सफाई के लिए श्रुतिका से भी बहस करते हैं. विवियन उन्हें किचन में ले जाते हैं और उन्हें जमी धूल दिखाते हैं. इस पर श्रुतिका भी उन्हें जवाब देते हुए कहती हैं कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि किचन साफ नहीं है तो वो खुद सफाई कर लें. विवियन फिर नसे बहस करने लगते हैं. उनका ये रौबिला अंदाज घरवालों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा और हर कोई भड़का हुआ दिख रहा है.


किन्हें जेल भेजेंगे विवियन


वहीं, एक अन्या प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस की तरफ से विवियन को पावर मिली है कि वो घरवालों में से किन्हीं 2 सदस्यों को जेल भेज सकते हैं.



इसके बाद विवियन सभी घरवालों से बात करते हैं और सभी अपने-अपने ऑपिनियन देते हुए बता रहे हैं कि किन लोगों को जेल जाना चाहिए. खैर, अब ये देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि विवियन के टाइम गॉड बनने के बाद घर का माहौल और कितने दिन ऐसे ही रहने वाला है.


ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित संग दिवाली पर हुआ था बड़ा हादसा, आज भी बुरे सपने की तरह साथ है वो याद


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.