Bigg Boss Ott 3: विशाल पांडे ने कृतिका पर किया भद्दा कमेंट, वीडियो हुआ वायरल
Bigg Boss Ott 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान और विशाल की झगड़े की खबरें काफी चर्चा में बनी हुई है. खबरों की माने तो अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है. इसी बीच विशाल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कृतिका के लिए कमेंट करते हुए नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों अरमान और विशाल का झगड़ा काफी सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल वीकेंड के वार में पायल गेस्ट के तौर पर आईं थी. इस दौरान पायल ने विशाल को कृतिका पर कमेंट करने के लिए फटकार लगाई थी. इस बात को जानने के बाद अरमान और कृतिका दोनों ही विशाल से काफी गुस्सा हो गए. दोनों के बीच काफी बहस हुईं. वहीं मीडिया में खबरें आ रही हैं कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कृतिका के लिए बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
सामने आया एक और वीडियो
सोशल मीडिया पर विशाल का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विशाल पांडे और लव कटारिया बातचीत कर रहे हैं. विशाल अरमान को वीडियो में भाग्यशाली भैया बोलता है. वहीं कृतिका के लिए आपत्तिजनक कमेंट भी किया. सोशल मीडिया पर विशाल का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पायल ने खोली पोल
वीकेंड के वार में पायल बतौर गेस्ट आती हैं. शो में आन के बाद पायल ने विशाल से कृतिका के कमेंट पर बात की, विशाल ने बोला कि उन्होंने कृतिका की तारीफ अच्छे इरादे से की थी. वहीं पायल के इस खुलासे के बाद अरमान और विशाल के बीच काफी लड़ाई होती है. वीकेंड के वार में पता चलेगा कि क्या सच में अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा है.
लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर विशाल और अरमान को लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग विशाल का सपोर्ट कर रहे हैं कि विशाल ने केवल इतना ही बोला है कि भाभी अच्छी लगती हैं. इसमें गलत क्या हैं. वहीं कुछ लोगों को विशाल का कृतिका के लिए इस तरह का कमेंट करना रास नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें- जो बाइडेन को लेकर किया कमेंट, तो मशहूर गीतकार Javed Akhtar को कहा गया गद्दार का बेटा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.