नई दिल्ली: बॉलीवुड के आसमान में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग सिर्फ एक ही शख्स को मिला है और वो और कोई नहीं बल्कि हैं आमिर खान. इस बार आमिर अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक तरफ आमिर अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आमिर खान अपनी फिल्म के कैरेक्टर में डूब जाने के लिए हर तरफ से तारीफ बटोरते हैं. आमिर की हर नई फिल्म के साथ उनके मेकओवर के चर्चे होते हैं. आमिर की फिल्में बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं. वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की प्रेम कहानी नहीं, बल्कि प्रेम कहानियों का ज़िक्र भी हर बार होता है


बचपन की मोहब्बत परवान चढ़ी और 21 साल के आमिर ने शादी की


आमिर खान का दिल बेहद कम उम्र में अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता पर आ गया था. बचपन में रीना और आमिर एक दूसरे के पड़ोसी थे. पहले दोनों की दोस्ती हुई. ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गई. दोनों को शादी करने की तमन्ना भी थी.



लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो आमिर और रीना को उस वक्त इस बात का भी इल्म था कि अलग-अलग धर्म से होने की वजह से उनकी शादी को लेकर परिवारों की तरफ से रजामंदी मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.


ये भी पढ़ें- तारा सुतारिया भी हुईं कोरोना वायरस की शिकार, लगातार बढ़ रहे हैं मामले


खैर, आमिर ने रीना से उस वक्त शादी की थी जब उनकी उम्र महज़ 21 साल थी और रीना 20 की थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीना और आमिर ने घर से भागकर शादी की थी. ये वो दौरा था जब आमिर खान फिल्मों में आए ही थे. आमिर को उस वक्त काफी फीमेल अटेंशन भी मिल रही थी. ऐसे में आमिर और रीना ने उस वक्त अपनी शादी को छिपाकर ही रखा. उस दौरान रीना अपने माता-पिता के साथ रहती थीं. लेकिन धीरे धीरे, आमिर और रीना की शादी की खबरें बाहर आने लगीं.



आखिरकार आमिर और रीना बतौर मैरिड कपल साथ रहने लगे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. हालांकि 16 साल की शादी के बाद रीना और आमिर ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया और तलाक ले लिया.


ये भी पढ़ें- सलमान खान की राधे ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 230 करोड़ रुपये, जानिए क्या है माजरा


फिल्म सेट से शुरु हुई आमिर और किरण की लव स्टोरी


एक रिश्ते के टूटने के गम ने जहां आमिर को काफी हद तक तोड़ा दिया था. वहीं तलाक के तीन साल बाद आमिर की ज़िंदगी में किरण राव की एंट्री हुई. फिल्म सेट पर हुई मुलाकातें आमिर और किरण के लिए ज़िंदगी भर के अटूट साथ में तब्दील हो गईं. आमिर की फिल्म 'लगान' के दौरान ही किरण राव और उनकी पहली मुलाकात हुई. फिल्म लगान के दौरान वो टीम का हिस्सा थीं. धीरे-धीरे आमिर और किरण के बीच बातचीत होने लगी. दोनों फोन पर बात करने लगे.



दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. जिसके बाद आमिर खान और किरण राव ने अपने रिश्ते को नाम दिया और साल 2005 में  शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है. जिसना नाम आज़ाद राव खान है.


ये भी पढ़ें- एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं एमी विर्क और सोनम बाजवा, परिवार बना दिवार


खास बात ये है कि आमिर की पहली पत्नी आज भी उनकी अच्छी दोस्त हैं. इतना ही नहीं आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव और पहली पत्नी रीना दत्ता के बीच भी अच्छी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे को इज़्ज़त देती हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.